_202463_221754.webp)
नवदुनिया प्रतिनिधि,इटारसी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ कुछ तस्वीरें खिंचवा कर खुद को मुख्यमंत्री सचिवालय का अफसर बताकर भिंड मुरैना के एक ठेकेदार पर दबाव बनाने वाले कथित भाजपा नेता अभिमन्यु यादव को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने इटारसी से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार यादव 12 बंगला व्यंकटेश नगर का निवासी है, दो दिन पहले ग्वालियर से आई पुलिस टीम उसे गिरफ्तार कर ले गई थी।
शहर में भाजपा के कार्यक्रमों और नेताओं के साथ अक्सर घूमने वाला अभिमन्यु किसी तरह मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव तक पहुंच गया, उसके फेसबुक खाते पर उसने मुख्यमंत्री यादव के स्वागत और मिलने की कई तस्वीरें डाल रखी थीं, इसी रुतबे का फायदा वह उठाता था।
जानकारी के अनुसार, ग्वालियर में एक सरकारी ठेकेदार को मुख्यमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताकर अभिमन्यु ने धमकाया, साथ ही टेंडर नहीं लेने दिया। उसने ठेकेदार को पहले बायोमाइनिंग आफ लीगेसी वेस्ट के नगरीय निकायों के टेंडर न लेने का दबाव बनाया, साथ ही कहा कि यदि ठेका लिया तो 30 प्रतिशत राशि मुझे देना होगी।
इसकी शिकायत ठेकेदार ने ग्वालियर पुलिस से की थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। ठेकेदार ईएच-21 डीडी नगर निवासी रविशंकर श्रीवास्तव के अनुसार यादव उसे कहता था कि यदि वह टेंडर लेगा तो भुगतान भोपाल से रुकवा दिया जाएगा।
दिसंबर माह में भी उसने श्रीवास्तव को भोपाल की एक होटल में बुलाकर दबाव डाला था। श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया था कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन-2 के तहत प्रदेश के सभी जिलों में नगरीय निकायों द्वारा बायोमाइनिंग आफ लीगेसी वेस्ट के नगरीय निकायों की निविदा बुलाई गई थीं, रविशंकर ने भी अपनी फर्म एसआर मैप टैक्नालाजी पर मुरैना एवं जिला भिण्ड की निविदाओं में भागीदारी की थी।
निविदाओं में भागीदारी को लेकर अभिमन्यु ने मोबाइल पर धमकाते हुए निविदा न लेने और लेने पर भुगतान रूकवाने की धमकी दी। पुलिस के अनुसार, यादव कहता था कि 50 हजार टन से अधिक की क्षमता के कूड़े वाले टेंडरों में हिस्सा न लें, यह बड़े टेंडर दूसरी कंपनियों को दिलाए जाएंगे। यदि लेना है तो 30 प्रतिशत कमीशन मुझे देना पड़ेगा, वरना काम नहीं करने देंगे। इस शिकायत की जांच करते हुए पुलिस ने अभिमन्यु को गिरफ्तार कर लिया।
ग्वालियर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इधर एक भाजपा नेता ने कहा कि अभिमन्यु की भाजपा में प्राथमिक सदस्यता नहीं है, वह भाजपा के कार्यक्रमों में जरूर शामिल होता था, लेकिन ऐसे गलत काम करने वालों के साथ पार्टी साथ नहीं है, यदि उसने गलत किया है तो उसकी सजा कानूनन मिलेगी।