Itarsi News: ट्रेनों में यात्रियों को शराब बेचने आता था तस्कर, आरपीएफ के हत्थे चढ़ा
पुलिस ने आरोपित के कब्जे से अंग्रेजी शराब की 85 बोतलें बरामद कीं। आरोपित से की जा रही पूछताछ।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 08 Sep 2022 01:57:59 PM (IST)
Updated Date: Thu, 08 Sep 2022 01:57:59 PM (IST)

इटारसी, नवदुनिया प्रतिनिधि। ट्रेनों में चोरी छिपे शराब लाकर बेचने वाले एक तस्कर को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से 85 नग ऑफिसर्स चॉइस नामक अंग्रेजी शराब के क्वार्टर भी बरामद किए गए हैं। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
आरपीएफ इटारसी की स्टेशन पर सक्रियता के कारण स्टेशन एंव ट्रेनों में अपराध एंव अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस के हत्थे एक शराब तस्कर चढ़ा है जो ट्रेनों के माध्यम से शराब की तस्करी करता था और यात्रियों को भी शराब बेचता था। स्टेशन पर अपराध रोकथाम ड्यूटी में तैनात आरपीएफ जवान आर. डेविडदीन एवं आरक्षक अमित बामने द्वारा चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म एक पर गाडी सं. 12721 के आने के बाद एक व्यक्ति को 2 भारी बैग के साथ जाते हुए देखकर पूछताछ की गई। पुलिस को देख युवक भागने लगा। इस पर पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ा और उसका बैग चेक किया। उसके एक बैग में 48 नग, 180 एमएल ऑफीसर चॉइस अंग्रेजी शराब के क्वार्टर एवं दूसरे पिट्ठू बैग में 37 नग कुल 85 क्वार्टर मिले। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गौरव मौलिक निवासी- नर्मदासुपुर बताया। युवक ने बताया कि वह ट्रेन में यात्रियों को डिमांड पर शराब सप्लाई करता था। गौरव मौलिक को उसके पास से बरामद कुल 85 नग अंग्रेजी शराब क्वार्टर के साथ आबकारी विभाग को सुपुर्द किया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।