Itarsi News: रेलवे स्टेशन पर डिस्पोजल धोने वाला युवक पांडे केटरर्स का वेंडर निकला, स्टाल सील
डिस्पोजल को नल स्टैंड पर धोकर फिर उपयोग करने वाले युवक का वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन ने की कार्रवाई।
Publish Date: Tue, 28 May 2024 01:43:18 PM (IST)
Updated Date: Tue, 28 May 2024 01:43:18 PM (IST)
रेलवे प्रशासन ने स्टाल सील किया।नवदुनिया प्रतिनिधि, इटारसी। देश के प्रमुख रेल जंक्शन इटारसी में प्लेटफार्म पर झूठे और डस्टबिन में फेंके गए डिस्पोजल को नल स्टैंड पर धोकर फिर उपयोग करने वाला युवक लाइसेंसी कंपनी का वेंडर निकला। इसका वीडियो वायरल होने के बाद रेल विभाग में हड़कंप मच गया था। अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद अधिकारियों ने प्लेटफार्म दो- तीन पर संचालित सीमा पांडे कंपनी के स्टाल को सोमवार रात सील कर दिया।
भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने इस घटना के जांच के आदेश दिए थे। भोपाल से मिले आदेश के बाद जब डीसीआइ विनोद वर्मा ने छानबीन की तो पता चला कि वीडियो में दिख रहा युवक समीर है, जो पांडे केटरर्स कंपनी में काम करता है।
इधर वीडियो वायरल होने के बाद युवक स्टेशन से लापता हो गया। इस वीडियो को लेकर स्टाल प्रबंधक अशोक राजपूत का कहना है कि कई बार खाना पैक करने के बाद बिकता नहीं है, ऐसे में हम बासी खाना फेंककर डिस्पोजल को धोकर दोबारा उपयोग में लेते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अफसरों ने कहा है कि ऐसे डिस्पोजल धोकर उपयोग नहीं किए जाएंगे। डीसीआइ ने बताया कि स्टाल सील करने के बाद वेंडर और अन्य स्टाफ के बयान लिए जाएंगे।