इटारसी नवदुनिया प्रतिनिधि। भोपाल मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रियंका दीक्षित ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर संचालित खानपान इकाइयों का निरीक्षण किया। इस दौरे की खबर अधिकारियों को भी नहीं थी। दीक्षित ने प्लेटफार्म 2,3, 4 एवं 5 के हर स्टाल पर जाकर यहां यात्रियों को बेचे जा रहे खाने और नाश्ते की गुणवत्ता जांची। एक स्टाल पर उन्होंने बेची जा रही इडली का स्वाद चखकर भी देखा। हालांकि इडली खाकर उन्होंने गुणवत्ता पर संतोष जताया। दीक्षित के साथ मंडल वाणिज्य निरीक्षक विकास कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
प्लेटफार्म वेडरिंग में नहीं होगी मनमानी
पिछले दिनों सीनियर डीसीएम कार्यालय ने एक पत्र जारी कर इटारसी जंक्शन के सारे खानपान स्टाल संचालकों को नसीहत दी है कि रेलवे की प्लेटफार्म वेडरिंग की छूट की आड़ में कोई भी स्टाल संचालक मनमानी नहीं करेगा। दरअसल रेलवे ने अवैध वेंडरों की रोकथाम के लिए हर स्टाल संचालक को सालाना लाइसेंस शुल्क पर प्लेटफार्म पर फेरी लगाने वाले वेंडरों को अनुमति दी है, इस छूट की आड़ में कई स्टाल संचालक 11 से ज्यादा वेंडरों को रखकर पूरे प्लेटफार्मो पर फेरी लगवाते हैं, इस तरह की शिकायतें आए दिन सामने आ रही थीं। वेंडरों की फेरी को लेकर स्टाल संचालकों के बीच अपनी सीमा का विवाद होता था, लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए सीनियर डीसीएम ने पिछले दिनों एक पत्र जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि लगातार इस तरह की जानकारी मिल रही है कि प्लेटफार्म वेडरिंग की आड़ में मनमाने ढंग से वेंडर चलाए जा रहे हैं। वैध के साथ अवैध वेंडर भी जाली आइ कार्ड रखकर धंधा कर रहे हैं, इसे लेकर सख्ती दिखाते हुए वाणिज्य विभाग ने हिदायती पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि इस नियम की अनदेखी करने पर लाइसेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कई स्टाल संचालक प्लेटफार्म वेडरिंग की आड़ में अतिरिक्त वेंडर चलाते हैं, ट्रेनें आने के बाद स्टाल के आसपास पूरे प्लेटफार्म पर फेरी लगाई जाती है।
यह दिए निर्देशः
अवैध वेंडरी का कारोबार पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाए।
स्टाल संचालक और वेंडर खानपान सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान रखें, खराब-बासी खाना न बेचा जाए।
स्टालों के आसपास स्वच्छता रखी जाए, वेंडर यूनिफार्म में रहें, साथ ही अपना परिचय पत्र हमेशा रखें।
.स्टालों के आसपास अतिक्रमण न किया जाए, यात्रियों के बैठने के लिए बनाए गए चबूतरों पर खानपान सामग्री न रखें।
.निर्धारित कीमतों पर ही खानपान सामग्री बेची जाए, किसी भी सूरत में ओवरचार्जिंग न हो।
नदारत हो गईं प्लास्टिक कुप्पियां
पिछले दिनों नवदुनिया ने रेलवे स्टेशन के खानपान स्टालों पर उपयोग हो रही प्लास्टिक कुप्पियों में खाना रखकर बेचने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी, इस खबर पर संज्ञान लेकर रेलवे ने पूरी तरह से इन केन को प्रतिबंधित कर दिया है। मंगलवार को कई स्टालों पर जांच की गई, लेकिन सभी जगह स्टील के कंटेनर नजर आए।
वर्जन
इटारसी जंक्शन में सर्वाधिक ट्रेनें एवं यात्रियों का दबाव है। यहां कैटरिंग पालिसी के नियमों के तहत स्टालों का संचालन हो, यात्रियों को शुद्ध एवं ताजा आहार मिले, इसका प्रयास किया जा रहा है। अवैध वेंडरी पर पूरी तरह लगाम लगाने के निर्देश दिए गए हैं। प्लेटफार्म वेडरिंग की आड़ में यहां होने वाली मनमानी पर भी कार्रवाई को कहा गया है।
प्रियंका दीक्षित, सीनियर डीसीएम भोपाल मंडल