Itarsi Railway News: यात्री का 3 लाख रुपये के जेवरात से भरा बैग छूटा, आरपीएफ ने खोजकर लौटाया
जनता एक्सप्रेस में इटारसी से मुबंई के लिए निकला था यात्री। जल्दबाजी में प्लेटफार्म पर छूट गया था बैग।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 10 Jan 2023 07:45:48 PM (IST)
Updated Date: Wed, 11 Jan 2023 10:50:36 AM (IST)

इटारसी, नवदुनिया प्रतिनिधि। ट्रेन में सफर के लिए निकले एक यात्री का लाखों रुपये के जेवरात से भरा बैग प्लेटफार्म पर ही छूट गया। लावारिस मिले इस बैग को सुरक्षित रखते हुए आरपीएफ टीम ने उसके मालिक का पता लगाया और उसे बैग वापस सौंपते हुए ईमानदारी की मिसाल पेश की। बैग वापस मिलने पर यात्री ने आरपीएफ टीम और रेलवे प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।
जानकारी के मुताबिक 10 जनवरी को रेल सुरक्षा बल पोस्ट के सहायक उपनिरीक्षक आवेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षक लालू चौधरी, प्रधान आरक्षक सचिन मलिक गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान टीम को स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर करीब 3.00 बजे एक काले-ग्रे कलर का लावारिस बैग मिला। जब टीम ने बैग खोलकर देखा तो उसके अंदर 4 तोला सोने की चैन कीमत 2 लाख रुपये, दो सोने की अंगूठी कीमत 1 लाख रुपये, 700 रुपये नकदी, 14 हजार रुपये कीमती 1 टेबुलेट, 1 एसबीआइ बैंक का एटीएम कार्ड एवं अन्य जरूरी सामान रखा हुआ था। दस्तावेजों की तलाशी में पुलिस को एक मोबाइल नंबर मिला, इस नंबर पर बात करने पर 68 वर्षीय अशोक कुमार भार्गव निवासी सेक्टर 20, बी-303 खारघर नवी मुंबई ने बताया कि यह बैग उनका ही है। जनता एक्सप्रेस में वह इटारसी से मुबंई की यात्रा कर रहे थे, ट्रेन आने पर जल्दबाजी में उनका बैग इटारसी स्टेशन पर छूट गया था।
सूचना पर भार्गव इटारसी पोस्ट पहुंचे, यहां पूरी कवायद के बाद पुलिस ने भार्गव का पूरा सामान सुरक्षित उनके हाथों में सौंप दिया। भार्गव ने पुलिस टीम की इस ईमानदारी पर आभार जताते हुए कहा कि पुलिस के प्रयासों से मेरा सामान बच गया। यदि यह बैग किसी गलत हाथों में चला जाता तो वापस मिलना मुश्किल हो जाता। भार्गव ने मंडल सुरक्षा आयुक्त बी रामाकृष्णा, डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय, एवं पोस्ट इंचार्ज देवेन्द्र कुमार एवं सहयोगी स्टाफ का आभार जताया।