
Itarsi Railway News : इटारसी, नवदुनिया प्रतिनिधि। त्योहारी सीजन में ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की भीड़ के बीच कई यात्री बेटिकट यात्रा कर रहे थे। मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक प्रियंका दीक्षित के नेतृत्व में भोपाल मंडल पर टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा बिना टिकट-अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन जांच की जा रही है। रविवार 23 अक्टूबर को टिकट चेकिंग अभियान में बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान के यात्रा करते 4637 मामले पकड़े गए, इन यात्रियों से 31 लाख 71 हजार रुपये का रिकार्ड राजस्व प्राप्त किया गया। यह आंकड़ा माह अक्टूबर में अब तक के किसी एक दिन के टिकट जांच में प्राप्त सर्वाधिक राजस्व है।
माह अक्टूबर में (22 दिनों में) बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 27341 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित 1 करोड़ 86 लाख 45 हजार रुपये वसूल किया गया। अनियमित टिकट यात्रियों के 9931 मामले पकड़े गए।1 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलाये गए टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के पकड़े गए कुल 37570 मामलों से कुल 2 करोड़ 36 लाख 68 हजार 950 रुपये बरामद किए गए। टिकट चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। दीक्षित ने यात्रियों से अपील की है कि कृपया उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, प्रतीक्षा सूची ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। प्लेटफार्म टिकट पर भी यात्रा के लिए अनुमति नहीं है। प्रतीक्षा सूची ई-टिकट या प्लेटफार्म टिकट लेकर यात्रा न करें। अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
0000