Itarsi News इटारसी। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन आने को है, इस बीच एनवक्त पर रेलवे ने पवारखेड़ा स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य शुरू कर दिया है, इस एनआई की वजह से कई गाड़ियों को रद्द करना पड़ रहा है, वहीं कई ट्रेनों के रूट बदले जा रहे हैं, ऐसी हालत में यात्रियों को खासतौर पर महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे खुद मानती है कि त्योहारी सीजन में ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बढ़ता है, ऐसी हालत में एनआई का काम टाला भी जा सकता था।
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी सूबेदार सिंह ने बताया कि भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर पवारखेड़ा-जुझारपुर फ्लाइओवर के संबंध में पवारखेड़ा स्टेशन पर नान इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस कार्य के दौरान इस मार्ग पर चलने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त और कुछ का मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है।
भोपाल मंडल से चलने वाली अधिकांश राज्य स्तरीय ट्रेनें जैसे पंचवेली, अमरकंटक, सोमनाथ, अगरतला एक्स., बांद्रा टर्मिनस, जनशताब्दी एक्स. जैसी ट्रेनों पर एनआई काम की वजह से असर पड़ रहा है। ये वहीं ट्रेनें हैं, जिनमें साल भर खासतौर पर त्योहारी सीजन में यात्रियों का दबाव ज्यादा रहता है। रक्षाबंधन पर्व को लेकर एक सप्ताह पहले से भाई-बहन एक-दूसरे शहर की यात्रा करते हैं। ट्रेनें रद होने से पहले से आरक्षण करा चुके यात्री परेशान होंगे, वहीं परिवर्तित मार्ग होने से यात्रियों को सफर में ज्यादा समय लगेगा।
23, 25, 26 और 27 अगस्त को इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस, 24, 26, 27 और 28 अगस्त को छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। रानी कमलापति-जबलपुर एक्सप्रेस 23-27 अगस्त तक और जबलपुर – रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 24-28 अगस्त तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 23 और 26 अगस्त तक और भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 24 अगस्त से 27 अगस्त तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसके साथ ही अन्य ट्रेनों को रद्द किया गया है।