Railway News: 330 किमी तक बंद रहे सुपरफास्ट ट्रेन के एसी, गर्मी से बेहाल यात्रियों ने किया हंगामा
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट ट्रेन की घटना। इटारसी में इंजन बदलकर रवाना की गई ट्रेन।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Fri, 07 Apr 2023 09:29:54 AM (IST)
Updated Date: Fri, 07 Apr 2023 09:29:54 AM (IST)

इटारसी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर जा रही 20103 सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जनरेटर कार जलगांव स्टेशन के बाद खराब हो गई, जिससे ट्रेन में लगे सारे एसी कोच के कूलिंग-पंखे, लाइट बंद हो गए। जलगांव से मध्य प्रदेश के इटारसी तक करीब 330 किमी की यात्रा में भीषण गर्मी से यात्रियों की हालत खराब हो गई। रास्ते में खंडवा सहित कई जगह यात्रियों ने चेन पुलिंग कर हंगामा किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। गुरुवार शाम 5.26 बजे जब ट्रेन इटारसी आई तो यहां भी यात्रियों ने हंगामा किया। इसके बाद इटारसी स्टेशन पर ट्रेन का इंजन बदलने का निर्णय लिया गया।
जांच में पता चला कि जनरेटर का पावर इंजन से चलता है और ट्रेन में जो इंजन लगा था, वह जनरेटर कार को पावर सप्लाई नहीं दे रहा था। करीब 17 मिनट में ट्रेन में नया इंजन लगाकर जनरेटर कार की सप्लाई चालू की गई।
यात्रियों ने कहा कि इस समस्या को लेकर कई स्टेशनों पर शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई, इटारसी में अधिकारियों ने जिम्मेदारी से हमारी समस्या सुनकर इंजन बदलने का निर्णय लिया। भीषण गर्मी में राहत भरे सफर की आस में एसी कोच के मुसाफिरों ने आरक्षण कराया था, लेकिन उनका आधा सफर कूलिंग न होने से खराब हो गया। गोरखपुर जा रहे मुबंई निवासी एस. नागराज ने कहा कि कोच के अंदर बैठना मुश्किल हो रहा था, यात्रियों को बैचेनी हो रही थी, मजबूरी में कई यात्री रास्ते भर कारीडोर में बैठे रहे। खंडवा में इसी मामले को लेकर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया था। बताया जाता है कि रास्ते के स्टेशनों पर टेक्नीशियन द्वारा जांच की गई, लेकिन कोई फाल्ट नजर नहीं आया। इटारसी में पता चला कि इंजन से करंट सप्लाई नहीं होने के कारण जनरेटर बंद हो गया है। इसके बाद इंजन बदला गया।