रानी कमलापति-सहरसा स्पेशल ट्रेन पटरी से उतरी, एक हप्ते में इटारसी में तीसरी घटना
सोमवार शाम इटारसी स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक दो पर एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। रानी कमलापति से चलकर इटारसी आ रही सहरसा स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।
Publish Date: Mon, 12 Aug 2024 07:13:00 PM (IST)
Updated Date: Mon, 12 Aug 2024 07:14:02 PM (IST)
इटारसी के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर टला हादसा।HighLights
- इटारसी में ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे
- डिब्बों को ट्रैक पर लाने के लिए प्रयास जारी
- भोपाल से सहरसा जा रही थी स्पेशल ट्रेन
इटारसी। इटारसी स्टेशन पर सहरसा स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा सोमवार शाम 6:30 बजे हुआ, जब ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 2 पर थी। आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंच गए हैं और डिब्बों को ट्रैक पर लौटाने की कोशिश कर रहे हैं। जांच के बाद हादसे के कारणों का पता चलेगा।
सहरसा जा रही थी स्पेशल ट्रेन
अधिकारियों के अनुसार रानी कमलापति से चलकर इटारसी होकर सहरसा जा रही स्पेशल ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसा शाम 6:30 बजे हुआ। रानी कमलापति स्टेशन से चलकर 01663 स्पेशल ट्रेन इटारसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से ट्रेन जा रही थी, इसी दौरान ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।
हादसे की खबर लगने के बाद आला अधिकारी, आरपीएफ, जीआरपी मौके पर पहुंच गए। अधिकारी पटरी से उतरे डिब्बों को ट्रेक पर वापस लेने का प्रयास कर रहे हैं।
![naidunia_image]()
पिछले दिनों हादसा
पिछले दिनों रेलवे की वेटिंग डाउन लाइन पर भी आमला से बीना जा रही मालगाड़ी के वैगन पटरी से उतर गए थे। मैसूर रानी कमलापति समर एक्सप्रेस के बी-1,बी-2 कोच प्लेटफार्म पर प्रवेश करने के दौरान पटरी से उतरे हैं। अधिकारियों के अनुसार जांच के बाद कारणों की जानकारी लगेगी।