Itarsi News: दस पूजा स्पेशल ट्रेनें शुरू, फिर भी रिजर्वेशन की मारामारी
जबलपुर जोन में 10 पूजा स्पेशल ट्रेनें शुरू होने के बाबजूद मुम्बई से उप्र, बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Mon, 02 Nov 2020 02:44:18 PM (IST)
Updated Date: Mon, 02 Nov 2020 02:56:29 PM (IST)

इटारसी (होशंगाबाद)। अनलॉक-5 के बाद अब रेल यातयात धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है। कोरोना के ख़ौफ़ को किनारे कर अब यात्री ट्रेनों में सफर कर रहे हैं। आगामी दिवाली एवं छठ पूजा पर्व के बीच ट्रेन रिजर्वेशन को लेकर अभी से मारामारी शुरू हो गई है। जबलपुर जोन में 10 पूजा स्पेशल ट्रेनें शुरू होने के बाबजूद मुम्बई से उत्तर प्रदेश, बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार लॉकडाउन में घर वापस लौटे मजदूर अब काम धन्धे के लिए मुम्बई लौट रहे हैं। वहीं त्योहार मनाने के लिए मुम्बई से लोग अपने घर जाने के लिए एडवांस टिकट बुक करा लिए हैं। ट्रेनों की संख्या के हिसाब से यात्रियों का दबाब ज्यादा है। ऐसी स्थिति में यात्रियों का दबाब कम करने रेलवे कुछ नई ट्रेनें शुरू करने के साथ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाएगा।
एसी में सफर कर रहे मजदूर
आमतौर पर मजदूर एवं सामान्य वर्ग जनरल कोच में ही सफर करता है लेकिन, जनरल कोच बंद होने से यात्रियों को एसी कोच में महंगी यात्रा करना पड़ रहा है। स्लीपर दर्जे के टिकट की सबसे ज्यादा दिक्कत है। डीसीआइ बीएल मीणा ने बताया कि इलाहाबाद, दिल्ली, मुंबई, बनारस की और जाने वाली ट्रेनों में छठ पूजा तक यही स्थिति रहेगी। ऑनलाइन टिकट बुक होने से भी कई ट्रेनों में कोटा खत्म हो गया है और नो रूम की स्थिति है।