इटारसी नवदुनिया प्रतिनिधि।
नियमों का हवाला देकर कर्मचारी हितों की बात करने वाले रेल कर्मचारी संगठनों ने रेल संस्थान चुनाव में कानून का जमकर मखौल उड़ाया। पमरे 12 बंगला रेल संस्थान के चुनाव में सारे रेल संगठनों ने पूरे स्टेशन परिसर में अपनी संस्था के बैनर-पोस्टर चिपका डाले। प्रचार प्रसार के नाम पर फुटब्रिज से लेकर पूरे परिसर में जगह-जगह सैकड़ों पोस्टर लगाने पर पिछले दिनों वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रियंका दीक्षित ने खासी नाराजगी जताते हुए स्टेशन प्रबंधक को बैनर पोस्टर हटवाने के निर्देश दिए थे, इसके बावजूद परिसर में लगे पोस्टर अब तक नहीं हटाए गए हैं।
यह है मामलाः
पिछले दिनों संपन्ना हुए 12 बंगला रेल संस्थान में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ , पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद एवं मजदूर यूनियन के बीच मुकाबला था, इस चुनाव में प्रचार हेतु आचार संहिता का उल्लंघन कर तीनों कर्मचारी संगठनों के नेताओं के फ्लेक्स, बैनर और पोस्टर पूरे परिसर में मनमर्जी करते हुए चिपका दिए गए हैं। सरकारी संपत्ति पर इस तरह मनमानी करना गैरकानूनी है। परिसर में किसी भी तरह के विज्ञापन के एवज में रेलवे राजस्व वसूलती है, लेकिन अपने ही महकमे के कर्मचारी संगठनों पर रेलवे का जोर नहीं चला। यह हालत अकेले इटारसी की नहीं है, बल्कि पूरे मंडल में आए दिन होने वाली राजनीतिक गतिविधियों को लेकर स्टेशन को प्रचार प्रसार का जरिया बना लिया जाता है। चुनावी नतीजे आने के बाद रेल संगठन पंपलेट-पोस्टर को अपने हाल पर छोड़ देते हैं, इससे पूरा स्टेशन बदरंग हो जाता है। चिपकाए गए पोस्टर हटाने में भी काफी मुश्किल होती है, इन्हें पानी में गीला कर ही साफ किया जाता है, तब जाकर दीवार से पोस्टर हट पाते हैं।
नहीं होता पालनः
रेल संगठनों की इस मनमानी को लेकर रेल विभाग कभी संपत्ति विरूपण की कार्रवाई नहीं करता, किसी भी तरह के बैनर-पोस्टर परिसर में बिना अनुमति लगाना गैरकानूनी है, लेकिन रेलवे का जोर अपने ही रेलकर्मी संगठनों पर नहीं चलता। यात्रियों का कहना है कि ऐसे समय में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छ रेलवे स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं, तब तो रेल संगठनों के लिए भी आचार संहिता लागू की जाना चाहिए। लोगों का कहना है कि इस तरह चुनाव प्रचार के लिए सरकारी संपत्ति का दुरूपयोग किया जाना ठीक नहीं है, रेल संगठनों को इस तरह का प्रचार-प्रसार बंद करना चाहिए, जरूरत है तो बाहरी परिसर में फ्लेक्स लगाए जाएं, जिसे चुनाव के बाद हटाया जा सके।
वर्जन
रेल संगठनों द्वारा लगाए गए बैनर-पोस्टर हटाकर दीवारें साफ कराई जाएगी। सफाईकर्मियों को इसके लिए निर्देश जारी किए हैं।
देवेंद्र सिंह चौहान, स्टेशन प्रबंधक।