इटारसी नवदुनिया प्रतिनिधि।
ट्रेनों में महिला यात्रियों के जेवरात और पर्स उड़ाने वाले एक शातिर चोर को जीआरपी ने गिरफ्तार कर 50 हजार रुपये के जेवरात और मोबाइल बरामद किया है। चोरी का माल खरीदने और बेचने में मदद करने वाले सेमरी हरचंद के ज्वेलर्स समेत दो अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
मुखबिर सूचना पर पुलिस ने ग्राम जमुनिया सेमरी हरचंद थाना सोहागपुर निवासी 30 वर्षीय प्रकाश पुत्र लालचंद सिंह ठाकुर को गिरफ्तार किया है। प्रकाश ने 31 दिसंबर को ट्रेन नं. 12153 लोतिट मुबंई एक्सप्रेस में एक महिला यात्री का पर्स चोरी किया था। मुबंई से रानी कमलापति स्टेशन जा रही महिला यात्री के पर्स में एक सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, दो चांदी की अंगूठी, दो एटीएम कार्ड, नकदी एवं एक मोबाइल रखा हुआ था। इस मामले में खुलासे के लिए एसआरपी हितेष चौधरी के निर्देश पर एएसआरपी प्रतिमा एस मैथ्यू, डीएसपी रेल अर्चना शर्मा के निर्देशन में जीआरपी थाना प्रभारी विभेन्दु व्यंकट टांडिया ने उपनिरीक्षक केएम रिछारिया, एएसआई चंद्रमा यादव, निर्दोष टोप्पो, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार यादव, योगेश, दीपक, अमित की टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी, मुखबिर सूचना पर पुलिस ने पिपरिया से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।
सोहागपुर में बेचा मालः पूछताछ में प्रकाश ने बताया कि चोरी किया गया मोबाइल एवं जेवर उसने सोहागपुर में बेचे हैं, उसकी निशानदेही पर मोबाइल और जेवरात बरामद कर चोरी का माल खरीदने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि ट्रेनों में जेवरात चुराने वाली अधिकांश गैंग आसपास के सराफा कारोबारियों को ही जेवरात बेचती हैं, पुलिस बरामदगी भी इनसे करती हैं, लेकिन चोरी का माल खरीदने पर इनके खिलाफ मामले कम दर्ज होते हैं, इस मामले में जीआरपी ने सराफा कारोबारी को भी आरोपित बनाया।
दर्जन भर अपराध दर्जः
ट्रेनों में चोरियां करने वाले प्रकाश ठाकुर पर जीआरपी इटारसी में तीन एवं गाडरवारा जीआरपी में 7 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। चोरी का माल खरीदने वाले बेचने में सहयोग करने वाले रानी पिपरिया निवासी 26 वर्षीय धनराज पुत्र लक्ष्मणनाथ, पठान चौक सेमरी निवासी 35 वर्षीय आवेद खान उर्फ कल्लू, सेमरी हरचंद में राजेन्द्र रावत ज्वेलर्स के संचालक आयुष पुत्र राकेश रावत पर भी मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।