इटारसी (नवदुनिया न्यूज)। देश के बड़े रेल जंक्शन इटारसी में आज बेवसीरिज महारानी-2 के कुछ सीन फिल्माए जाएंगे। फिल्मकार सुभाष कपूर की वेबसीरीज महारानी के लिए फिल्म यूनिट आज सोमवार को इटारसी स्टेशन आएगी। उल्लेखनीय है कि इस वेबसीरीज की पिछले एक माह से होशंगाबाद की कई लोकेशन में शूटिंग जारी है। एक बड़े रेल
जंक्शन के कुछ शाट्स फिल्म में लिए जाना है, इसके लिए इटारसी जंक्शन का चयन किया गया है।
सुरक्षा शर्तो के साथ दी अनुमति : कांगरा टाकीज प्रा. लि. ने शूटिंग की अनुमति के लिए 12 जनवरी को रेलवे को आवेदन दिया था, रेलवे ने सशर्त इसकी अनुमति दी है। शूटिंग के दौरान रेलवे के सामान्य कामकाज, यात्रियों, रेलकर्मियों को किसी तरह की असुविधा न हो, रेलवे सुरक्षा नियमों का पालन, प्रस्तावित शूटिंग में रेलवे की किसी तरह
की आलोचना या नकारात्मक छबि न दिखाने, किसी भी तरह से रेलवे की संपत्ति से छेड़छाड़ नहीं होगी जैसी शर्ते रखी गई हैं। प्रोडक्शन यूनिट से रेलवे ने लाइसेंस फीस के अलावा 5 करोड़ के सुरक्षा बीमा का प्रीमियम भी लिया है, जिससे किसी भी तरह के नुकसान की भरपाई की जा सके।
रेलवे ने कमाए 14 लाख रूपयेः पिछले एक साल में पश्चिम मध्य रेलवे ने विभिन्ना फिल्म प्रोडक्शन हाऊस से शूटिंग के एवज में 14 लाख रूपये की आय अर्जित की है। मुख्य जनंसपर्क अधिकारी राहुल जयपुरिया ने बताया कि इस साल में जोन में यह चौथा रेलवे शूट है, इससे पहले कोटा, संत हिरदाराम नगर में भी शूटिंग की अनुमति दी गई है। इस वेबसीरिज में इटारसी जंक्शन पर भी दिखाया जाएगा, यह रेलवे के लिए गौरव की बात होगी।
यह है शूटिंग का शेड्यूल
सुबह 8 बजे से दोपहर 12 तकः प्लेटफार्म 1
दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक फुट ओवर ब्रिज।
दोपहर 3 बजे शाम 7 बजे तक पार्किंग एरिया।
बेवसीरिज महारानी-2 के कुछ सीन इटारसी स्टेशन पर लिए जाएंगे, इसके लिए प्रोडक्शन हाउस ने आवेदन किया था। लाइसेंस फीस के अलावा 5 करोड़ के सुरक्षा बीमा समेत अन्य शर्तो के साथ उन्हें एक दिन शूटिंग की अनुमति दी गई है। रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन के तहत सशर्त अनुमति दी गई है, इससे रेलवे को भी राजस्व मिलेगा। जोन के कई स्टेशनों पर इस साल यह चौथा शूट होगा।
- राहुल जयपुरिया, मुख्य जनसंपर्क , अधिकारी पमरे।