जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। नवरात्र पर्व पर मैहर स्थित मां शारदा मंदिर में भक्तों का तांता लगता है। यहां पर भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं, इसको देखते हुए जबलपुर रेलवे मंडल के तहत आने वाले मैहर रेलवे स्टेशन पर 16 ट्रेनों को दो मिनट तक रुकने की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था अस्थायी है। सोमवार से 9 अक्टूबर तक ट्रेनें यहां पर रोकी जाएंगी। इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।
हर साल नवरात्र पर मैहर के शारदा माता मंदिर में दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं। इनमें ज्यादातर ट्रेन से ही सफर करते हैं। इसे देखते हुए लंबी दूरी की ट्रेनों को यहां रोकने का निर्णय लिया है। सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने बताया कि सोमबार से 9 अक्टूबर तक मैहर स्टेशन पर 16 ट्रेनों को रोका जाएगा। इनका दो मिनट का अस्थाई ठहराव दिया गया है, ताकि यात्रियों को मैहर जाने में परेशानी न हो।
इन ट्रेनों को रोका जाएगा
मुंबई से चलकर जबलपुर होकर गोरखपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 11055 ,गोदान एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 11059, गंगा कावेरी गाड़ी संख्या 12669, सिकंदराबाद एक्सप्रेस 12791, वलसाड एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19051, दादर गोहाटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15645, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19045, तथा एल टी टी प्रयागराज ट्रेन गाड़ी संख्या 12293 का मैहर स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है। वहीं सतना से होकर जबलपुर की दिशा में आने वाली सभी गाड़ियों का ठहराव मैहर स्टेशन पर दिया गया है। इसके अलावा मैहर रेलवे स्टेशन में आने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यहां पर टिकट काउंटर की संख्या बढ़ाने से लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है।
नहीं चली स्पेशल ट्रेन
जबलपुर रेल मंडल नवरात्र पर स्पेशल ट्रेन चलाता है, ताकि मैहर जाने वालों को परेशानी न हो, लेकिन इस बार मंडल ने एक भी स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई, जिससे यात्रियों में नाराजगी है। रेलवे जबलपुर से कटनी, मैहर, सतना होते हुए रीवा और रीवा से मैहर होते हुए जबलपुर तक स्पेशल ट्रेन चलाता है। इस बार यात्रियों को लंबी दूरी की ट्रेनों के जनरल कोच में बैठकर सफर करना होगा। इन ट्रेनों में पहले से ही भीड़ चल रही है। ऐसे में जनरल कोच में भी सीट मिलना मुश्किल होगा।