जबलपुर। बिलासपुर रेल मंडल के घुनघुटी स्टेशन में तीसरी रेल लाइन जोड़ने के कार्य के कारण जबलपुर और कटनी से होकर चलने वाली 20 रेलगाड़ियों का संचालन आगामी दिनों में बाधित होगा।
इसमें जबलपुर को जोड़ने वाली वाली नर्मदा एक्सप्रेस, नागपुर-शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस, अंबिकापुर इंटरसिटी और सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस शामिल हैं। नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेल ने बिलासपुर-शहडोल-कटनी होकर चलने वाली गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया है।
गाड़ी संख्या संख्या (15231) बरौनी-गोंदिया एक्सप्रस 18 से 23 फरवरी तक और गोंदिया-बरौनी (15232) एक्सप्रेस 19 से 24 फरवरी तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी। रेलवे ने यात्रियों से असुविधा से बचने के लिए अधिकृत पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से रेलगाड़ी की सही स्थिति प्राप्त करके यात्रा प्रारंभ करने के लिए कहा है।
यह रेलगाड़ियां प्रभावित
गाड़ी संख्या : रेलगाड़ी : निरस्त अवधि
18235 : भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस : 19 से 27 फरवरी
18236 : बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस : 17 से 25 फरवरी
20827 : जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस : 22 फरवरी 2024
20828 : सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस : 21 फरवरी 2024
11265 : जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस : 19 से 25 फरवरी
11266 : अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस : 20 से 26 फरवरी
18247 : बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस : 18 से 25 फरवरी
18248 : रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस : 19 से 26 फरवरी 2024
11751 : रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस : 21 से 23 फरवरी
11752 : चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस : 22 से 24 फरवरी
06617 : कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस : 19 से 25 फरवरी
06618 : चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस : 20 से 26 फरवरी
18233 : इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस : 19 से 26 फरवरी
18234 : बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस : 18 से 25 फरवरी
11201 : नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस : 19 से 25 फरवरी
11202 : शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस : 20 से 26 फरवरी
18213 : दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस : 25 फरवरी 2024
18214 : अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस : 26 फरवरी 2024
12535 : लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस : 19 व 22 फरवरी
12536 : रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस : 20 व 23 फरवरी