जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। नगर निगम की सीमा से लगे अधारताल के दीवान आधार सिंह वार्ड में सड़क बनाने का एक ऐसा मामला सामने आया है , जिसमें ठेकेदार ने कच्ची सड़क पर खड़े ट्रक को हटाए बिना पूरी सड़क बना दी। इस सड़क की लागत लगभग 26 लाख बताई जा रही है।
नवरात्रि के दौरान आधारताल तालाब से पचमठा मंदिर तक लगभग 500 मीटर लंबी सड़क के निर्माण किया गया। इस दौरान अधारताल पुलिस द्वारा जप्त किए गए वाहन यहां खड़े थे। कई वाहनों को तो यहाँ से हटा दिया गया, लेकिन एक रेत से भरा ट्रक को हटाए बिना ही लगभग 500 मीटर सीसी रोड बना दी गई यह ट्रक आज भी वहां मौके पर खड़ा है और उसके नीचे की सड़क नहीं बनाई गई है।
पूरे मामले में ठेकेदार से लेकर नगर निगम की डीयू की लापरवाही सामने आई है। इधर पुलिस ने वाहन हटाने के लिए निगम से किसी तरह पत्र न आने की बात कही । सड़क का भूमिपूजन विधायक अशोक रोहाणी ने किया। स्थानीय पार्षद बाबा श्रीवास्तव की देख-रेख में ठेकेदार ने जब यह सड़क बनवाना शुरू किया तो ट्रक न हटने से सड़क का नक्शा ही बदल दिया गया। ठेकेदार ने सड़क बनाने की इतनी जल्दी कि उसने अधूरी सड़क बना दी।
इनका कहना है
अधारताल थाना प्रभारी से कई बार फोन में बात कर इस ट्रक को हटाने का था लेकिन उन्होंने नहीं हटाया, जहाँ तक पत्र देने की बात है वह अभी मुझे देखनी होगी ।
आलोक शुक्ला,डीओ, आधारताल
इनका कहना है
- पुलिस द्वारा जप्त किए गए ट्रक को हटाने के लिए न पार्षद द्वारा किसी तरह का पत्र दिया गया और न ही डीओ द्वारा पत्राचार किया गया पत्र ।
शैलेश मिश्रा थाना प्रभारी
इनका कहना है
- अभी सड़क का भुगतान नहीं किया गया है पूरी सड़क बनने के बाद ही ठेकेदार को भुगतान किया जाएगा।
बाबा श्रीवास्तव पार्षद, दीवान आधार सिंह बोर्ड