Chaitra Navratri 2024 : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। मैहर में चैत्र नवरात्रि में लगने वाले मेला में मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों से आने वाले लाखों यात्रियों की सुविधा के लिए 30 ट्रेनों को रोकने जा रहा है। यह ट्रेनें आज से मैहर स्टेशन पर पांच मिनट के लिए रुकेंगी। रेलवे ने जबलपुर से जाने और आने वाली इन 30 ट्रेनों को नौ से 23 अप्रैल के बीच पांच मिनट का अस्थाई ठहराव दिया है।
जबलपुर रेल मंडल ने मैहर स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए अपने 100 से ज्यादा रेल अधिकारी-कर्मचारियों को यहां पर तैनात किया है। वहीं स्टेशन पर कैमरों के साथ टिकट और स्वास्थ्य कैम्प भी लगाया है। इसके अलावा एक नया प्रयोग करते हुए जनरल टिकट के काउंटर की भीड़ से यात्रियों को राहत देने के लिए मोबाइल टिकट काउंटर चलाए हैं, जिनसे स्टेशन के साथ मंदिर परिसर में भी जनरल टिकट ली जा सकती है।
रेलवे द्वारा मैहर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 11055-56 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर, 11059-60 लोकमान्यतिलक टर्मिनस- छपरा एक्सप्रेस, 12669-70 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस, 19051-52 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 11045-46 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15267-68 रक्सौल-एलएलटी एक्सप्रेस, 18201-02 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस, 11037-38 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, 17610-09 पूर्णा-पटना एक्सप्रेस, 22103-04 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, 18610-09 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची टर्मिनस एक्सप्रेस, 22971-72 बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस, 22131-32 पुणे-बनारस एक्सप्रेस, 15647-48 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 19045-46 सूरत-छपरा एक्सप्रेस को पांच मिनट के लिए रोका जाएगा।
नवरात्र मेले को देखते हुए मैहर स्टेशन पर विशेष तौर पर अतिरिक्त अधिकारी और कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा आज से मैहर स्टेशन पर 15 अपडाउन ट्रेनों को रोका जा रहा है। यह ट्रेनें पांच मिनट के लिए स्टेशन पर अस्थाई तौर पर रूकेंगी।
विश्वरंजन, सीनियर डीसीएम जबलपुर रेल मंडल