जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले के बरगी विधानसभा क्षेत्र में खेत-तालाब योजना के तहत गड़बड़ी किए जाने का पता चला था। यह मामला क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने विधानसभा में भी उठाया। उनकी ओर से इस योजना के तहत कराए गए सात कार्यों की जांच कराने के लिए कहा गया। इधर जिला पंचायत ने जांच का दायरा और भी बड़ा कर दिया गया। 400 से ज्यादा खेत-तालाबों की जांच हुई, जिनमें से 17 जगह गड़बडियां उजागर हो गईं। इस मामले में चार जिम्मेदारों को 40 लाख रुपये की रिकवरी के लिए नोटिस दिए गए हैं।इस मामले में बताया जाता है कि बरगी विधायक संजय यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र की शहपुरा जनपद की इमलिया-18 नंबर ग्राम पंचायत का मामला विधानसभा में उठाया था। उन्होंने यहां खेत-तालाब योजना के तहत कराए गए सात कार्यों में गड़बड़ियोंं की बात कहते हुए उन कार्यों की जांच कराने की मांग की थी। विधानसभा से यह मामला जिला पंचायत पहुंचा तो जिला पंचायत प्रशासन ने इस योजना के तहत पूरे बरगी विधानसभा में कराए गए 400 से ज्यादा कार्यों की जांच करवा डाली। जांच का जिम्मा ग्रामीण यात्रिकीय सेवा के कार्यपवालन यंत्री और उनकी टीम के करीब दो दर्जन सदस्यों को सौंपा गया। इस जाचं के दौरान इमलिया-18 नंबर में 17 मामलों में गड़बड़ी पाई गई। अनेक मामले ऐसे रहे के जिनमें खेत के चारों तरफ मेड़ बांध कर खेत-तालाब योजना की राशि निकलवा ली गई। इन सभी कार्याें के लिए सरकारी खजाने से चालीस लाख रुपये निकलवाए गए थे।इनकाे धारा 89 के तहत नोटिसइस मामले में ग्राम पंचायत की तत्कालीन सरपंच भगवती बाई, सचिव संतोष सिंह ठाकुर, रोजगार सहायक दीपक पानखेड़े और उपयंत्री एसएस सरेयाम को धारा-89 का नोटिस देकर समान रूप से चालीस लाख रुपये की राशि शासन के खाते में जमा कराने के लिए कहा गया है। उपयंत्री को इस मामले में अस्थाई स्थगन मिला हुअा है। मामने की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में जिला पंचायत प्रशासन की ओर से सभी आरोपितों को धारा-92 का नोटिस दिए जाने की तैयारी है।
इनका कहना है
शहपुरा की इमलिया-18 पंचायत में खेत-तालाब योजना के तहत कराए गए काम में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है। 40 लाख की रिकवरी के लिए तत्कालीन सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक और उपयंत्री को नोटिस दिया जा चुका है। -मनोज सिंह, एसीइओ-जिपं