Jabalpur News: रेलवे स्टेशन पर दो नाबालिग किशोरियों के पास मिले 50 लाख रुपये
आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान दो नाबालिग किशोरियों को रोका और उनके बैग की जांच की जिसमें 50 लाख रूपये मिले।
By Brajesh Shukla
Edited By: Brajesh Shukla
Publish Date: Mon, 30 Nov 2020 12:13:21 PM (IST)
Updated Date: Mon, 30 Nov 2020 12:13:21 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि।
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान रविवार रात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने दो नाबालिग किशोरियों से 50 लाख रुपये बरामद किए हैं। जांच के दौरान एक नाबालिग मौके से फरार हो गई। माना जा रहा है कि यह राशि हवाला की हो सकती है। आरपीएफ ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी है। पूछताछ में किशोरी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं दे सकीं। हालांकि आरपीएफ ने चेकिंग ब.ढा दी है और हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
आरपीएफ स्टेशन पर कर रही थी जांच:
जानकारी के अनुसार रात तकरीबन 10.30 बजे रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जांच कर रही थी। इस दौरान दो किशोरियों को रोका और उनके बैग की जांच की तो उसमें 50 लाख रुपये नकद रखे मिले।
आयकर विभाग को दी गई सूचना :
आरपीएफ डीएससी अरुण कुमार ने मामले की जांच के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दी है। टीम सोमवार को जांच के लिए स्टेशन जाएगी।
संदिग्ध चीज होने पर की गर्इ जांच:
बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन पर लगी चेकिंग मशीन में यात्रियों का लगेज चेक किए जा रहे थे। इस दौरान एक नाबालिग लड़की के बैग की जांच की गई तो उसमें कुछ संदिग्ध चीज होने की जानकारी मिली। आरपीएफ अधिकारियों ने तत्काल बैग की जांच की तो कुछ बंडल नजर आए। जब बंडल खोलकर देखे गए तो उनमें 50 लाख रुपये बंधे मिले। किशोरी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह यह राशि किसी के कहने पर कहीं ले जा रही थीं। हालांकि किशोरी ने पूछताछ में कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।