जबलपुर की एक दर्जन ट्रेनों में एक साल में लगे 60 कोच, पांच हजार वेटिंग क्लीयर की
जबलपुर रेलवे ने लंबी यात्रा करने वाले यात्रियों को वेटिंग से राहत देने के लिए अतिरिक्त कोच लगाए।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Sun, 06 Feb 2022 09:54:38 AM (IST)
Updated Date: Sun, 06 Feb 2022 09:54:38 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। यात्रियों के लिए यह साल राहत भरा रहा। रेलवे ने लंबी यात्रा करने वाले यात्रियों को वेटिंग से राहत देने के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाईं। इसके साथ ही पहले से चल रही ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर लगभग पांच हजार से ज्यादा वेटिंग क्लीयर की । जबलपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच को स्थाई तौर पर लगाया गया है। इनमें लगभग एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें हैं, जिसमें स्थाईतौर पर कोच लगाए। इससे जबलपुर से रवाना होने वाले यात्रियों को राहत मिली।
इनमें जबलपुर से दिल्ली रवाना होने वाली संपर्क क्रांति से लेकर गोंडवाना, सोमनाथ, शक्तिपुंज, ओवरनाइट, रीवा शटल से लेकर जबलपुर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन हैं। इनके अप और डाउन दोनों रैक में अतिरिक्त कोच लगाया गया।
पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक जोन की कुल 52 ट्रेनों के यात्री को लंबी वेटिंग से राहत दी। इनमें एक साल के भीतर 63 से ज्यादा कोच स्थाई तौर पर लगाए। जिन ट्रेनों में पहले 20 और 22 कोच हुआ करते थे, उनमें दो से पांच कोच तक बढ़ाए गए हैं। यह 52 ट्रेनें जबलपुर के अलावा भोपाल और कोटा मंडल की हैं।
इन ट्रेनों में लगाए कोच-
- गाड़ी 12121-22 जबलपुर-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में चार कोच
- गाड़ी 22181-82 जबलपुर-निज़ामुद्दीन गोंडवाना में तीन कोच
- गाड़ी 11464-63 जबलपुर-सोमनाथ में दो कोच
- गाड़ी 11466-65 जबलपुर-सोमनाथ में दो कोच
- गाड़ी 22192-91 जबलपुर-इंदौर में दो कोच
- गाड़ी 11447-48 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज में दो कोच
- गाड़ी 22189-90 जबलपुर-रीवा इंटरसिटी में दो कोच
- गाड़ी 11705-06 जबलपुर-रीवा शटल में दो कोच
- गाड़ी 02134-33 जबलपुर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन में पांच कोच