हाईकोर्ट में 7 नए जज नियुक्त, इंदौर के सुबोध अभ्यंकर शामिल
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 7 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 26 Sep 2016 10:53:12 PM (IST)
Updated Date: Tue, 27 Sep 2016 08:33:13 AM (IST)
जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 7 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है। इस संबंध में अधिसूचना जारी हो चुकी है। इस सूची में जबलपुर के अधिवक्ता विजय शुक्ला, जीएस अहलुवालिया व इंदौर के अधिवक्ता सुबोध अभ्यंकर के नाम शामिल हैं।
इसके अलावा न्यायिक सेवा से पीएस लॉ वीरेन्द्र सिंह, डीजे भोपाल राजीव दुबे, डीजे दमोह अंजुली पालो और जबलपुर में पदस्थ रजिस्ट्रार एसके अवस्थी को हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। इन 7 नए न्यायाधीशों का शपथग्रहण समारोह अक्टूबर के पहले सप्ताह में संभावित है। अधिवक्ता विजय शुक्ला मध्यप्रदेश के उपमहाधिवक्ता रह चुके हैं। जीएस अहलुवालिया को भी वकालत का विशद अनुभव है।
प्रदेश के इतिहास में पहली बार पति-पत्नी एक साथ होंगे न्यायमूर्ति
न्यायिक सेवा से हाईकोर्ट जज नियुक्त हो रहीं अंजुली पालो के पति न्यायमूर्ति एसके पालो पहले से हाईकोर्ट जज हैें। इस तरह हाईकोर्ट के इतिहास में यह पहला अवसर होगा जब कोई दंपति एक समय में हाईकोर्ट जज होंगे।