EOW Raid in Bishop House: जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्लूयू) की छापेमारी के बाद सुर्खियों में आए बिशप पीसी सिंह उर्फ प्रेमचंद सिंह के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में करीब 99 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें ज्यादातर मामले अमानत में ख्यानत के हैं। इनमें छेड़छाड़, अवैध वसूली, फर्जी दस्तावेज बनाने सहित अन्य प्रकरण भी शामिल हैं। यह भी आरोप लगाए गए थे कि बिशप पीसी सिंह ने अपने सहयोगी पीटर बलदेव से मिलीभगत कर मिर्जापुर में दस करोड़ रुपये कीमती जमीन को बेच दिया था। कुछ समय पहले प्रधानाचार्या क्राइस्ट चर्च कालेज, हजरतगज लखनऊ राकेश कुमार चत्री ने इस संबंध में थाना हजरतगंज लखनऊ को शिकायती पत्र भी सौंपा था।
जिसमें बताया गया है कि पीटर बलदेव पूर्व में बिशप था। उसके खिलाफ के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हुए तो तत्कालीन चर्च आफ नार्थ इंडिया के पदाधिकारियों ने पीटर बलदेव को बिशप पद से हटा दिया था। इसके बाद पीसी सिंह बिशप बना। पीसी सिंह ने पीटर बलदेव से मिर्जापुर की जमीन बिकवा दी और बलदेव ने जमीन बेचकर पांच करोड़ रूपये बिशप पीसी सिंह को पहुंचा दिए। इसके बाद पीसी सिंह ने उसे बिशप पद पर बहाल कर दिया था। इसी शिकायत में बिशप पीसी सिंह के खिलाफ देश के कई राज्यों में दर्ज एफआइआर की भी जानकारी दी गई थी। साथ ही यह मांग भी की गई थी कि पीसी सिंह द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई अरबों की संपत्ति को जब्त की जाए।
इन प्रदेशों में दर्ज हैं आपराधिक प्रकरण-
दिल्ली में तीन, यूपी में 42, राजस्थान में 24, झारखंड में तीन, मध्यप्रदेश में चार, छत्तीसगढ़ में तीन, महाराष्ट्र में 11, पंजाब में छह, पश्चिम बंगाल में एक, हरियाणा में एक सहित अन्य चार मिलाकर कुल 99 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।