जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि।
जबलपुर से बालाघाट होते हुए गोंदिया तक बनाए गए ब्रॉडगेज को अब शुरू करने की तैयारी अंतिम दौर में है ।जबलपुर से नैनपुर के बीच चल रही ट्रेनों को कोरोनाकाल की वजह से बंद कर दिया गया था लेकिन अब इन ट्रेनों को फिर से शुरू करने के लिए जबलपुर रेल मंडल और बिलासपुर रेल जोन ने तैयारी शुरू कर दी है।
जबलपुर-गोंदिया के बीच यात्री गाड़ी दौड़ाने की तैयारी शुरु कर दी गई है। मेमू का एक नया चमचमाता रैक नैनपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गया है। इस नए रैक को जबलपुर-गोंदिया के बीच दौड़ाया जाएगा। मेमू ट्रेन का नया रैक मिलने के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेल में पैसेंजर ट्रेन के संचालन की तारीख तय करने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
अगले महीने इस नए रैक के साथ जबलपुर-गोंदिया के बीच मेमू ट्रेन दौड़ाकर नए रेलमार्ग का लोकार्पण करने की योजना बनाई गई है। प्रस्ताव पर रेल बोर्ड की मुहर लगते ही जबलपुर से दक्षिण भारत जाने के लिए सबसे कम दूरी का रेल मार्ग खुल जाएगा।
रैक नैनुपर पहुंचा:
दक्षिण पूर्व मध्य रेल ने आठ कोच वाले मेमू का रैक नैनपुर भेजा है। यह नैनपुर रेलवे स्टेशन की साइडिंग पर खड़ी है। सिल्वर-नीले रंग की मेमू में आगे-पीछे इंजन है। बताया जा रह है कि इलेक्ट्रिक से चलने वाली मेमू ट्रेन का ट्रॉयल रन लिया जा रहा है। इसकी गति और रखरखाव को लेकर इंजीनियर निगरानी कर रहे हैं। परीक्षण के बाद यह मेमू ट्रेन पटरी पर दौडऩे के लिए तैयार बताई जा रही है।
यह है प्रस्ताव:
यह ट्रेन पहले पैसेंजर ट्रेन के समय पर जबलपुर से चलकर गोंदिया तक ले जाने का प्रस्ताव है। दोनों छोर से मेमू चलाने के लिए रेल बोर्ड से और मेमू रैक मांगे गए हैं। वहीं इस रेलखंड में अमान परिवर्तन का काम पूरा होने के बाद जबलपुर-नैनपुर-चिरईडोंगरी तक डीजल पैसेंजर ट्रेन शुरू की गई थी। लाकडाउन के समय से यह ट्रेन सेवा बंद है।