Jabalpur News : ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में डेटोनेटर में फीलिंग के दौरान हादसा
Jabalpur News : डेटोनेटर में फीलिंग के दौरान एक कर्मचारी गंभीर रूप से चपेट में आकर घायल हो गया।
By Dheeraj kumar Bajpai
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Wed, 20 Dec 2023 10:46:20 AM (IST)
Updated Date: Wed, 20 Dec 2023 11:21:22 AM (IST)
HighLights
- बाएं हाथ की तीन अंंगुली चपेट में आ गई।
- एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।
- निर्माणी के अस्पताल में प्राथमिक उपचार ।
Jabalpur News : नई दुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। जबलपुर की सबसे संवेदनशील आयुध निर्माणी फैक्ट्री में से एक ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में आज सुबह एक हादसा हो गया है। डेटोनेटर में फीलिंग के दौरान एक कर्मचारी गंभीर रूप से चपेट में आकर घायल हो गया।
बाएं हाथ की तीन अंंगुली चपेट में आ गईं
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपी नाथ उम्र 41 वर्ष डेटोनेटर में फीलिंग का काम कर रहा था तभी डेटोनेटर में स्पार्क हुआ और उसके बाएं हाथ की तीन अंगुली चपेट में आ गईं। गोपी नाथ को पहले निर्माणी के अस्पताल ले जाया गया।
निजी अस्पताल में रेफर किया गया
निर्माणी के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे शहर के ही एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। आयुध निर्माणी कीभवन क्रमांक 83 के एफ वन सेक्शन में डेटोनेटर के एम 24 में एनालाकिंग करते समय यह हादसा हो गया।