Jabalpur Railway Division: ट्रेन में लंबी वेटिंग राहत देने के लिए लगा रहे अतिरिक्त कोच
त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री को ट्रेन में सीट देने और प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के लिए रेलवे अतिरिक्त कोच लगाने में जुट गया है।
By Mukesh Vishwakarma
Edited By: Mukesh Vishwakarma
Publish Date: Mon, 29 Aug 2022 01:30:21 PM (IST)
Updated Date: Mon, 29 Aug 2022 02:53:29 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री को ट्रेन में सीट देने और प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के लिए रेलवे अतिरिक्त कोच लगाने में जुट गया है। पश्चिम मध्य रेलवे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली तीन जोड़ी रेलगाड़ियों में अस्थाई कोच लगाने का निर्णय लिया गया है ताकि यात्रियों को ट्रेन में अतिरिक्त सीट मिल सके।
इनमें लगाई कोच
1) गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर- रीवा एक्सप्रेस ट्रेन में 1 से 30 सितम्बर तक तथा वापसी में गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 2 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का अस्थाई कोच लगाया जा रहा है।
2) गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक तथा वापसी में गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 03 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक 01 शयनयान श्रेणी का अस्थाई कोच लगाया जा रहा है।
3) गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 1 से 30 सितम्बर तक तथा वापसी में गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में दिनांक 2 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का अस्थाई कोच लगाया जा रहा है। यात्रीगण कृपया यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। वहीं दूसरी ओर जबलपुर से रवाना होने वाली स्पेशल ट्रेनों में भी अप्रैल में यात्री संख्या देखते हुए उनमें अतिरिक्त कोच बढ़ा रहा है ताकि त्योहार के सीजन में यात्रियों को कंफर्म सीट मिल सके। इसके लिए सभी ट्रेनों की समीक्षा शुरू कर दी गई है।