
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का काम शुरू हो गया है। इसे तीन चरण में किया जाएगा। पहले चरण में रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की योजना तैयार होगी, जिसकी जिम्मेदारी निजी सलाहकार समिति को दी गई है। यह समिति रेलवे स्टेशन की जमीन का आंकलन करेगी, इसके बाद यहां के प्लेटफार्म का तकनीक अध्ययन कर यातायात का मास्टर प्लान तैयार करेगी। इसे मार्च तक अपनी रिपोर्ट तैयार करना होगी, जिसे अंतिम स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड के पास भेजा जाएगा। इधर जबलपुर रेल मंडल ने समिति का यह स्पष्ट कर दिया है कि वे योजना बनाने के दौरान, स्टेशन पर रिडवलपमेंट के तहत हुए काम का ध्यान रखें। इन्हें तोड़ा न जाए, बल्कि इन्हें भी योजना का हिस्सा बनाया जाए।
30 करोड़ों न हों बर्बाद
जबलपुर रेलवे स्टेशन को हाल ही में रिडवलपमेंट योजना के तहत विकसित किया गया है। इसमें लगभग 30 करोड़ खर्च किए गए हैं। इसके लिए निजी सलाहकार समिति से योजना बनवाई गई, निजी कंपनी से काम कराया गया। इतना ही नहीं इसे पूरा होने में दो साल का वक्त भी लगा। अब स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का काम दूसरी सलाहकार समिति को दिया गया है। इसे काम देने से पहले यह स्पष्ट कर दिया है कि वे अपनी योजना में अब तक हुए काम को शामिल करें, ताकि 30 करोड़ बर्बाद न हो। इधर डीआरएम कार्यालय के इंजीनियरिंग विभाग ने इसके लिए अब तक किए गए कामों की जानकारी भी सलाहकार समिति को दे दी है।
ऐसे होगा काम
जबलपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए पांच महत्वपूर्ण स्तर पर काम होगा। इसमें पहले स्टेशन के तकनीकी पहलूओं को अपडेट दिया जाएगा। इसके बाद स्टेशन के आसपास पड़ी जमीन का आंकलन कर इसकी उपयोगिता के तरीके पर अध्ययन होगा। इसके बाद स्टेशन के दोनों ओर बने यातायात को सुधारने का काम होगा। इसके लिए अनुभवियों की मदद ली जा रही है। इसके साथ इस निर्माण से रेलवे की आय वृद्धि करने योजना तैयार होगी। अंतिम चरण में स्टेशन पर आने और यहां से जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा को सुधारा जाएगा।
कब क्या होगा
- मार्च तक सलाहकार समिति योजना तैयार करेगी
- अप्रैल से इसे स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड भेजा जाएगा
- जून से जुलाई के बीच मास्टर प्लान स्वीकृत होगा
- अगस्त तक टेंडर जारी होंगे और काम शुरू होगा
- दो साल के भीतर पूरा काम करना होगा।
000
जबलपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए निजी सलाहकार समिति मास्टर प्लान तैयार कर रही है। इस दौरान मुख्य तौर पर रेलवे स्टेशन पर जमीन, सुरक्षा, आवागमन को ध्यान में रखते हुए काम किया जाएगा।- राहुल श्रीवास्तव, सीपीआरओ, पश्चिम मध्य रेलवे