RRB NTPC Exam 2022: जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे ने रेलवे परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को राहत दी है। इसके लिए परीक्षा स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक रेलवे रीवा से राजकोट के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। वहीं, एक दिन पूर्व रेलवे ने विशाखापट्टनम से जबलपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था।
रेलवे भर्ती बोर्ड की नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए दोनों स्पेशल ट्रेन एक-एक फेरा लगाएगी। ट्रेन 08501 विशाखापट्टनम से शुक्रवार 10 जून, 2022 को सुबह 10:45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वापसी में जबलपुर से ट्रेन 08502 11 जून, 2022 को जबलपुर से दोपहर 13.35 बजे विशाखापट्टनम के लिए रवाना होगी। ये ट्रेन विजयनगरम्, खुर्दारोड, भुवनेश्वर, संबलपुर, झारसीगुड़ा, बिलासपुर, अनूपपुर, कटनी साउथ के रास्ते चलेगी।
रीवा-राजकोट (02194) परीक्षा स्पेशल ट्रेन 10 जून को रीवा से रात 10.40 बजे रवाना होगी। जबलपुर रात 2.50 बजे पहुंचने के बाद आगे रवाना होकर तीसरे दिन राजकोट 00:45 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन (02193) 12 जून, 2022 को राजकोट से रात 11:05 बजे रवाना होगी। जबलपुर स्टेशन में शाम 7:25 बजे और रीवा रात 11:25 बजे पहुंचेगी। ये ट्रेन सतना, मैहर, कटनी साउथ, नरसिंहपुर, गाडरवाना, पिपरिया, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, अहमदाबाद होकर चलेगी।
रेलवे क्रासिंग जागरूकता दिवस आज
रेलवे द्वारा अंतर्राष्ट्रीय रेल लेवल क्रासिंग दिवस का आयोजन आज किया गया है। सुबह 10 से 10.30 के बीच जबलपुर स्टे्शन के प्लेटफार्म एक पर स्काउट एवं गाइड द्वारा समपार फाटक पर दुर्घटना, बचाव, जागरूकता विषय पर नुक्कड नाटक का मंचन किया जाएगा। जबलपुर शहर सहित सतना, कटनी, नरसिंहपुर आदि स्टेशनों पर सड़क पार करने वाले यात्रियों को रेलवे क्रासिंग पार करने में जल्दबाजी न करने हेतु जागरूकता के पोस्टर वितरित करके उन्हें परामर्श दिया जाएगा।
अखिल रेल हिंदी प्रतियोगिताएं शुरू
जबलपुर। अखिल रेल हिंदी प्रतियोगिता का शुभारम्भ जबलपुर में बुधवार को किया गया। दो दिवसीय इस आयोजन में जबलपुर रेल मंडल के हिंदी अधिकारी स्वप्निल पाटिल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के पहले दिन बुधवार को हिंदी टिप्पणी एवं प्रारूप लेखन के साथ हिंदी के विकास में मीडिया की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में मंडल के कर्मचारियों ने भाग लिया। गुरूवार 9 जून को हिंदी प्रतियोगिता के दूसरे दिन शाम चार बजे से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित हिंदी पुस्तकालय में डिजिटल इण्डिया अभियान विषय पर हिंदी प्रतियोगिता की जाएगी।