विधायक संजय यादव के पुत्र के निधन पर शोक जताने पहुंचे कृषि मंत्री
कृषि विकास मंत्री कमल पटेल बरगी विधायक संजय यादव के हाथीताल स्थित निवास पहुंचे और उनके पुत्र के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Sat, 13 Nov 2021 02:25:56 PM (IST)
Updated Date: Sat, 13 Nov 2021 02:25:56 PM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल बरगी विधायक संजय यादव के हाथीताल स्थित निवास पहुंचे और उनके पुत्र के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने विधायक श्री यादव को साहस बंधाया और कहा कि इस दुख में उनके साथ हैं। इसके बाद संक्षिप्त प्रवास के दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने पाटन क्षेत्र के विधायक अजय विश्नोई से उनके रामपुर स्थित निवास पहुँचकर सौजन्य भेंट की । इस दौरान उन्होंने शहर की राजनीति से लेकर आने वाले समय में होने वाले चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की । चर्चा के दौरान पाटन क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों और कृषि से जुड़े कार्यों पर भी चर्चा की गई । कृषि मंत्री ने किसानों को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया।
शहपुरा पहुंचे कृषि मंत्री: इसके बाद वे अपनी टीम के साथ शहपुरा पहुंचे जहां उनका सकल जैन समाज द्वारा स्वागत किया गया । श्री पटेल शनिवार को जबलपुर के संक्षिप्त प्रवास के दौरान पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल होने शहपुरा पहुंचे थे । श्री पटेल ने शहपुरा पहुंचते ही सबसे पहले आचार्य विद्यासागर जी महाराज के दर्शन किये तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । जानकारी के मुताबिक प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल शनिवार सुबह ओवरनाइट एक्सप्रेस से भोपाल से जबलपुर पहुंचे थे। श्री पटेल सुबह सर्किट हाउस से कार द्वारा शहपुरा गए। वे यहां आचार्य विद्यासागर जी महाराज के दर्शन किए। इसके बाद वे पंच कल्याणक महोत्सव में शामिल होने के बाद सुबह ही सिवनी जिले के छपारा के लिए प्रस्थान किया।