जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रोटरी क्लब साउथ के पूर्व अध्यक्ष अखिल मिश्रा को वर्ष 2024- 25 के लिए रोटरी क्लब का प्रांत पाल निर्वाचित किया गया है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा मिलाकर बने रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट के कशमकश चुनाव में अखिल मिश्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रोटरी क्लब जबलपुर संस्कारधानी के पूर्व अध्यक्ष समीर कनाडे को हराया। तीनों प्रदेशों के कुल 116 वोटों में से अखिल मिश्र को 78, समीर कनाडे को 33 एवं बालाघाट से प्रत्याशी सीए वैद्य को पांच मत प्राप्त हुए। परिणामों की घोषणा जूम मीटिंग के माध्यम से हुई। अखिल मिश्रा के प्रांत पाल बनाए जाने से रोटरी क्लब के पदाधिकारी वे सदस्यों के बधाई देने का तांता लगा हुआ है। उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर तरीके से निर्वहन करने का संकल्प लिया है।
रोटरी प्रांत पाल सुनील फाटक ने परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि रोटरी सेवा संगठन है यहां किसी भी तरह के मतभेद नहीं होते। चुनाव खत्म होने के बाद सभी प्रत्याशी एवं सदस्य एक साथ मिलकर सेवा कार्यों में सहभागी बनेंगे। पूर्व अध्यक्ष अरुण कांत अग्रवाल ने निर्वाचित प्रांत पाल अखिल मिश्रा को बधाई देते हुए कहा की रोटरी साउथ की सेवा परंपरा को वे आगे ले जाएंगे। कांफ्रेस चेयरमेन डॉ पवन स्थापक ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेस को स्थगित कर दिया गया है। अब यह जून माह में होगी। पूर्व अध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार, राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने अखिल मिश्रा को शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर जबलपुर के सभी रोटरी क्लब के सभी पदाधिकािरियों ने जूम मीटिंग के माध्यम से परिणाम घोषणा प्रक्रिया को देखा।