जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मालगोदाम रेलवे स्टेशन के पास स्थित अमर शहीद राजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह की बलिदान स्थली 18 सितंबर के पहले चकाचक हो जाएगी। दरअसल अमर शहीदों के बलिदान दिवस पर यहां आयोजित किए जाने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रम में इस बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे। लिहाजा उनके आगमन के पूर्व जिला, नगर निगम ने उनके आगमन के पूर्व बलिदान व प्रतिमा स्थल सहित आस-पास के क्षेत्रों को व्यविस्थत करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कार्यक्रमों की तैयारियों का जिम्मा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के संयुक्त संचालक रोहित सिंह कौशल को सौंपा गया है।
सदर मैदान में भी होगा कार्यकम : नगर प्रवास के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री सदर स्थित गैरीसन मैदान में आयोजित कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि न हो इसके लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा व निगमायुक्त संदीप जीआर ने सैन्य प्रशासन, आदिवासी विकास विभाग एवं संस्कृति विभाग से समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाएं बेहतर बनाने का दायित्व सौंपा है। रोहित सिंह कौशल नगर निगम में अपर आयुक्त वित्त भी रह चुके हैं। इधर निगमायुक्त संदीप जीआर पहले ही राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान व प्रतिमा स्थल का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बेहतर सफाई करने के निर्देश दे चुके हैं। जल विभाग व प्रकाश विभागों को भी कार्यक्रम के दौरान व्यवस्थाएं चुस्त रखने कहा है। उद्यान अधिकारी आदित्य शुक्ला को प्रतिमा स्थल पर लगे पेड़-पौधों के उचित रखरखाव के लिए निर्देशित किया गया था। निगमायुक्त के निर्देश पर विभाग के अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं।