Train Cancel in Jabalpur: जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। पश्चिम मध्य रेलवे की ट्रेनों का संचालन पहले से ही पटरी से उतरा हुआ है और अब आपरेटिंग विभाग यात्री ट्रेनों को कभी भी, कहीं भी रद करने का निर्णय ले रहा है, जिससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। गुरुवार को भी जबलपुर से नागपुर जाने वाली अमरावती एक्सप्रेस को अचानक रेलवे ने रद कर दिया। यह ट्रेन रात 9.20 पर जबलपुर स्टेशन से रवाना होने वाली थी, लेकिन दोपहर में इस ट्रेन को रद कर दिया गया।
अमरावती ट्रेन के रद होने की जानकारी अधिकांश यात्रियों को रेलवे स्टेशन आने के बाद मिली। इनमें कई ऐसे यात्री थे, जो कैंसर, हार्ट और अन्य बीमारी से ग्रसित थे और उन्हें नागपुर इलाज के लिए जाना था। इन्होंने शुक्रवार को डाक्टर से समय ले रखा था। ट्रेन में आरक्षण मिल जाए, इसलिए इन्होंने दो माह पूर्व ही ट्रेन में आरक्षण करा रखा था, लेकिन जबलपुर रेल मंडल के आपरेटिंग विभाग ने अचानक ट्रेन को रद कर दिया।
रेलवे का कहना था कि अमरावती एक्सप्रेस को रद करने की वजह इसका रैक न आना है। दरअसल अमरावती का रैक राजकोट एक्सप्रेस में लगकर जाता है, लेकिन राजकोट एक्सप्रेस लगभग 20 घंटे से ज्यादा देरी से चल रही है। ट्रेन को गुरुवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे जबलपुर पहुंचना था, लेकिन यह ट्रेन शुक्रवार सुबह छह बजे तक जबलपुर अाने की संभावना जताई गई। रैक न होने के बाद दोपहर को आपरेटिंग विभाग ने अमरावती एक्सप्रेस को रद कर दिया, जिसके बाद उन्होंने रेलवे कंट्रोल से ट्रेन में आरक्षण कराने वाले यात्रियों को एसएमएस के जरिए सूचना दी। कईयों के पास एसएमएस पहुंचा, लेकिन कईयों को यह नहीं मिला। इस वजह से वह रात को स्टेशन पहुंचे ,तब उन्हें ट्रेन रद होने की जानकारी लगी।
इन दिनों जबलपुर से रवाना होने वाली ट्रेनें ही नहीं बल्कि यहां से गुजरने वाली ट्रेनें भी घंटों लेट चल रही हैं। इसका असर यात्री सुविधा पर हो रहा है। दरअसल जबलपुर से रवाना होने वाली अमरावती को अचानक रद कर दिया। वहीं आए दिन शक्तिपुंज को देरी से रवाना किया जा रहा है। इतना ही नहीं कई बाद ट्रेन के संचालन की जानकारी देने वाले एप भी सहीं जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। शनिवार को ऐसा ही हुआ। जबलपुर से अंबिकापुर जाने वाली अंबिकापुर इंटरसिटी को दोपहर 1.10 पर रवाना किया जाना था, लेकिन एप पर यह ट्रेन सवा घंटे लेट होने की जानकारी मिल रही थी, जबकि यह ट्रेन समय पर ही रवाना हो गई।
इनका कहना है..
अमरावती एक्सप्रेस में राजकोट एक्सप्रेस के रैक लगाए जाते हैं, लेकिन राजकोट एक्सप्रेस लेट चलने के कारण गुरुवार को जबलपुर नहीं पहुंची। इस वजह से अमरावती को रद करना पड़ा। हालांकि ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को लेट रद करने की जानकारी एसएमएस के जरिए दे दी गई थी।-विश्वरंजन, सीनियर डीसीएम, जबलपुर