जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि जबलपुर रेलवे स्टेशन को रिडवलपमेंट के तहत यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। इसमें स्टेशनों के दोनों ओर सर्कूलेशन एरिया के बाहर की सड़कों को सुधारने से लेकर वन वे बनाने का भी काम किया, इसके बाद भी यहां की पार्किंग व्यवस्था नहीं सुधरी है। जबलपुर रेल मंडल के इंजीनियरिंग और कमर्शियल विभाग के आला अधिकारियों ने अनुभवियों की मदद से इस व्यवस्था को सुधारने का कदम भी उठाया, लेकिन हालात नहीं बदले। अब रेलवे की नई पार्किग व्यवस्था जारी होने का इंजतार किया जा रहा है।
रेलवे से जुड़े जानकार बताते हैं कि रेलवे नई पार्किंग व्यवस्था में कई बदलाव करने जा रहा है। इसमें स्टेशनों के बाहर कम से कम वाहन खड़े हों, इसके लिए वाहनों के खंडे करने का शुल्क बढ़ाया जा सकता है। इतना ही नहीं पार्किंग के लिए स्टेशन के बाहर कम जगह होगी। शेष जगह पर रेलवे, निजी हाथों में देकर अपना राजस्व बढ़ाएगा।
ऐसे हैं स्टेशन के हालात
प्लेटफार्म छह
जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म छह के बाहर स्टेशन आने और यहां से जाने के लिए तीन रास्ते हैं। इनमें किसी भी रास्ते से वाहन आते और जाते हैं। अभी तक रेलवे ने इन रास्ते के लिए वाहन आने-जाने को लेकर कोई नियम तय नहीं किया है। इतना ही नहीं यात्रियों को स्टेशन पर छोड़ने के लिए आने वाले लोगों के वाहनों के लिए ड्राप एंड गो की सुविधा लागू की जानी थी, लेकिन अभी तक लागू नहीं हुई। हर तरफ वाहनों की अव्यवस्था है, जिससे यात्री परेशान हैं।
00000
प्लेटफार्म वन-
मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक के बाहर का पार्किंग व्यवस्था का हालात बुरा है। यहां पर वीआइवी मूवमेंट हो या फिर आम लोगों का आनाजाना। ट्रेन आने और रवाना होने के दौरान यहां ऐसी अव्यवस्था बनती है कि वाहनों तो दूर, यात्रियों को निकलना भी मुश्किल होता है। यहां भी ड्राप एंड गो की सुविधा लागू नहीं हुई। कई वाहन पार्किग में तो अधिकांश स्टेशन के बाहर लगे रहते हैं।
क्या है तैयारी
- जबलपुर रेल मंडल की सीमा में आने वाले सभी मुख्य स्टेशनों की पार्किग व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है।
- पार्किंग के लिए रेलवे द्वारा दी गई जगह और उसकी उपयोगिता पर मंथन हो रहा है
- वाहनों के खंडे करने से ठेकेदार और ठेकेदार से रेलवे को मिलने वाले राजस्व की भी समीक्षा हो रही है
- इन जगहों को रेलवे अन्य माध्यमों या व्यावसायिकरण कर कैसे उपयोग कर सकता है। इस पर मंथन हो रहा है।
बेहतर व्यवस्था किए जाने पर अध्ययन
रेलवे स्टेशन पर बेहतर पार्किंग व्यवस्था करने कई कदम उठाए गए हैं। वाहनों के आने-जाने के लिए भी रास्त तय किया है। यहां और बेहतर व्यवस्था कैसे की जाए, इस पर अध्ययन हो रहा है। -विश्वरंजन, सीनियर डीसीएम, जबलपुर रेल मंडल