जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। गोराबाजार थाना क्षेत्र में कार सवार चार बदमाशों ने शुक्रवार देर रात आटो चालक का अपहरण कर लिया। चारों ने उसकी पिटाई की और जेब में रखे रुपये छीन लिए। इसके बाद रात भर उसे कार में घुमाते रहे। शनिवार सुबह कार से उतारकर भाग गए।
गोराबाजार पुलिस ने बताया कि डुमार चौक बिलहरी निवासी 30 वर्षीय मोनू बेन आटो चलाता है। शुक्रवार देर रात करीब एक बजे वह काली मंदिर बिलहरी के पास खड़ा था। तभी कार सवार मिक्की और राजदीप अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे। चारों ने जबरन मोनू को कार में बैठा लिया। कार में ही उसके साथ मारपीट की और 20 हजार रुपये की मांग करने लगे। मोनू ने इतनी रकम नहीं होने की बात कही। जिसके बाद चारों ने उसे फिर से पीटा और उसकी जेब में रखे 28 सौ रुपये छीन लिए। मारपीट करते हुए चारों बदमाश रातभर मोनू को यहां-वहां घुमाते रहे। शनिवार सुबह करीब छह बजे उसे बिलहरी में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ अपहरण, मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
पाटन थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में क्राइम ब्रांच एवं पाटन पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपितों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर शनिवार रात क्राइम ब्रांच एवं थाना पाटन पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की है। टीम ने ग्राम करारी में दबिश देते हुए नूनसर पाटन निवासी विक्रांत सिंह (26) को तथा ग्राम सिरोंद में दबिश देकर सिरोंद निवासी दिनेश बर्मन (38) को देसी शराब बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। दोनों के कब्जे से कुल 134 पाव देसी शराब एवं नगद चार हजार 660 रुपये जब्त कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।