जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। आजादी के अमृत महोत्सव को चिरस्मर्णीय बनाने शासन-प्रशासन के साथ ही तमाम सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए पूरे जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रयास है कि आजादी के अमृत महोत्सव का महात्म हर किसी तक पहुंचे। लोगों को पता चले कि जिस खुली हवा में वो सांस ले रहे हैं, उसके लिए अमर बलिदानियों ने क्या-कुछ नहीं किया। लोगों को 13 से 15 अगस्त तक ध्वजारोहण करने की प्रेरणा देने के लिए रोजाना प्रयास हो रहे हैं।
आजादी के अमृत-महोत्सव में सहभागिता का संदेश देने के लिए सीएससी ई-गर्वनेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के कियोस्क संचालकों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से शास्त्री ब्रिज और चुंगी नाका होते हुए करमेता तक
तिरंगा रैली निकाली गई। तिरंगा रैली का शुभारंभ अपर कलेक्टर विमलेश सिंह एवं जिला प्रबंधक ई-गवर्नेस चित्रांशु त्रिपाठी द्वारा हरी-झंडी दिखाकर किया गया। सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के राज्य कार्यालय प्रबंधक शोएब सिद्दीकी ने बताया कि बाइक-रैली के रूप में निकाली गई तिरंगा-यात्रा में जिले के 63 कियोस्क संचालक (वीएलई) शामिल थे।
कटंगी नगर परिषद ने निकाली रैली
नगर परिषद कटंगी के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों तथा शासकीय बालक स्कूल और शासकीय बालिका स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा हर-घर तिरंगा अभियान के तहत कटंगी में विशाल तिरंगा रैली निकाली गई। रैली का आयोजन राजस्व विभाग एवं नगर परिषद द्वारा किया गया।
शी कैन स्टैंड फाउंडेशन का अनवरत अभियान
इस कड़ी में शी-कैन स्टैंड फाउंडेशन द्वारा निश्शुल्क झंडा वितरण किया गया और संप्रेषण गृह के बच्चों द्वारा बनाई गई राखी की बिक्री की गई। बच्चों के इस कलात्मक कार्य को लोगों ने उत्साह पूर्वक सराहा और राखियां खरीदी। रंजना हिनोतिया द्वारा फूडी हब काउंटर लगाया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में डा. सलोनी सिडाना जिला पंचायत सीईओ, विनीत कुमार रजक डीआईसी, महाकौशल चेंबर आफ कामर्स से रवि गुप्ता और युवराज सिंह ग्रेवाल, उमेश अग्रवाल जज जिला कस्टमर कोर्ट, अग्रांशु द्विवेदी जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर उपस्थित रहे। इस अवसर पर शी कैन स्टैंड फाउंडेशन की अध्यक्ष शिविना आहूजा सहित श्वेता गोंटिया, डा. कामना श्रीवास्तव, पंखुड़ी तनेजा, गुरप्रीत कौर, राजेश बुनकर और विधि अग्रवाल, प्रियंका ने अपना योगदान दिया। शी कैन स्टैंड फाउंडेशन के साथ कई अन्य संस्थाएं भी योगदान कर रही हैं। शक्ति क्लब, दिलशान सिंधी क्लब, डीवा क्लब, महाकौशल चेंबर आफ कामर्स, पिंक-पर्ल, एक-पहल, सिंधी यूथ क्लब, फ्लाई अवे फाउंडेशन जैसी अनेक संस्थाएं 15 अगस्त तक इसी तरह शी कैन स्टैंड फाउंडेशन के साथ अभियान को आगे बढ़ाएंगी।
पाटन में विधायक शामिल हुए तिरंगा-यात्रा में
तहसील कार्यालय पाटन से निकाली गई इस रैली में विधायक अजय विश्नोई भी शामिल हुए। एसडीएम पाटन शाहिद खान एवं तहसीलदार पाटन प्रमोद चतुर्वेदी की अगुआई में निकाली गई तिरंगा रैली भारत माता की जय के नारे लगाते हुए तहसील कार्यालय से शासकीय अस्पताल और पाटन चौक होते हुए वापस तहसील कार्यालय पहुंची। रैली में पाटन तहसील कार्यालय एवं पाटन में पदस्थ सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी हाथों में तिरंगा लेकर शामिल हुए। रैली के समापन अवसर पर पर विधायक अजय विश्नोई ने अपने विचार व्यक्त करते हुये राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के महत्व की जानकारी दी और नागरिकों से हर-घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की।
मेडिकल कालेज में निकाली तिरंगा रैली
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज परिसर में कालेज के छात्रों, चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ ने तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा में प्रभारी डीन डा. आशीष सेठी और संयुक्त संचालक स्वास्थ्य एवं मेडिकल कालेज के अधीक्षक डा.अरविंद शर्मा शामिल हुए। तिरंगा यात्रा का का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी ने अपने घरों पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संकल्प लिया।