Jabalpur News : जबलपुर होकर जाएगी बांद्रा-रीवा जनरल स्पेशल
Jabalpur News : यह गाड़ी 22 कोच के साथ चलेगी, जो वापी, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना स्टेशन पर रुकेगी।
By Atul Shukla
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Sat, 27 Apr 2024 10:24:49 AM (IST)
Updated Date: Sat, 27 Apr 2024 10:24:49 AM (IST)
HighLights
- 2 मई से 27 जून तक चलेगी ट्रेन।
- सभी 22 कोच होंगे जनरल।
- रीवा- बांद्रा टर्मिनल के मध्य 9 ट्रिप।
Jabalpur News : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे ने आरक्षण लेकर चलने वाले यात्रियों के साथ अब बिना आरक्षण जनरल टिकट में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। पश्चिम मध्य रेलवे जोन की शोभा बंदोउपाध्याय के निर्देशन में रीवा से बांद्रा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन जनरल कोच के साथ चलेगी। दरअसल बांद्रा टर्मिनल –रीवा- बांद्रा टर्मिनल के मध्य 9 ट्रिप के लिए रेल द्वारा एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी मंडल के जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना स्टेशन से होकर गन्तव्य को जायेगी।
जबलपुर स्टेशन से होकर सुबह में 07:00 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी
गाड़ी संख्या 09129 बांद्रा टर्मिनल –रीवा- बांद्रा टर्मिनल ट्रेन दिनांक 2 मई से 27 जून के बीच प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनल स्टेशन से सुबह 4:30 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन रात को 01.35 बजे जबलपुर स्टेशन से होकर सुबह में 07:00 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09130 रीवा- बांद्रा टर्मिनल-रीवा ट्रेन 3 मई से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को रीवा स्टेशन से 11.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन शनिवार को दोपहर 12:15 बजे बांद्रा टर्मिनल स्टेशन पर पहुंचेगी। यह गाड़ी 22 कोच के साथ चलेगी, जो वापी, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना स्टेशन पर रुकेगी।