'भारत 9 दोस्तों के साथ खाना खाने आया था', जबलपुर में पकड़ा गया बांग्लादेशी पूछताछ में कर रहा अजीब हरकतें
डुमना एयरपोर्ट के पास संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए बांग्लादेशी युवक रहमत अली को खमरिया पुलिस ने हिरासत में लिया था। जांच के बाद आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला। अब उसे 22 जून को हावड़ा में BSF को सौंपकर बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा। उसकी मानसिक स्थिति पर भी निगरानी रखी जा रही है।
Publish Date: Mon, 16 Jun 2025 09:01:56 PM (IST)
Updated Date: Mon, 16 Jun 2025 09:01:56 PM (IST)
जबलपुर में बांग्लादेशी पकड़ाया। (फाइल फोटो)नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट के पास संदिग्ध हालात में पकड़े गए बांग्लादेशी युवक को आखिरकार भारत से डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। खमरिया पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए युवक रहमत अली को 22 जून को बंगाल के हावड़ा में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के हवाले किया जाएगा।
वहां से उसे बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा। युवक की गतिविधियां संदिग्ध होने के कारण उसके खिलाफ लंबी पूछताछ और जांच की प्रक्रिया चली, लेकिन कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला।
संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस हुई सतर्क
- 27 मई को रहमत अली को डुमना एयरपोर्ट के पास सैन्य क्षेत्र के करीब संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर खमरिया पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान वह असामान्य भाषा में बात करता रहा था। उसका व्यवहार भी मानसिक असंतुलन जैसा लग रहा था।
उसने खुद को बांग्लादेश के बागुड़ जिले के रामचंद्रपुर का निवासी बताया। उसने दावा किया कि वह अपने नौ दोस्तों के साथ भारत में भोजन के लिए आया था। रास्ता भटक कर जबलपुर पहुंच गया। विदेश मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क
पुलिस ने युवक की जानकारी गृह मंत्रालय, बीएसएफ और विदेश मंत्रालय तक पहुंचाई। देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क कर उसके फिंगरप्रिंट और विवरण साझा किए गए। लेकिन किसी भी एजेंसी को उसके आपराधिक रिकार्ड या गतिविधि से संबंधित जानकारी नहीं मिली।
हावड़ा में होगा सुपुर्द
अब युवक को 22 जून को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में सीमा सुरक्षा बल को सौंपा जाएगा। वहां से आवश्यक औपचारिकताओं के बाद उसे बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा। फिलहाल रहमत अली पुलिस की निगरानी में है और उसकी मानसिक स्थिति पर भी नजर रखी जा रही है।