जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ट्रेन के एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को राहत भरी खबर है। जबलपुर से रवाना होने वाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा शुरू कर दी है। जबलपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस से लेकर ओवरनाइट, दयोदय, संपर्क क्रांति, महाकौशल समेत सोमनाथ, श्रीधाम एक्सप्रेस ट्रेन में अब बेडरोल की सुविधा रेलवे ने शुरू कर दी है। पिछले दो साल से यह सुविधा बंद थी, लेकिन यात्री किराए में इस सुविधा का शुल्क लिया जा रहा था। इसको लेकर कई यात्रियों ने अापत्ति भी दर्ज कराई थी। वहीं दूसरी ओर जबलपुर समेत भोपाल और कोटा मंडल की 44 ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा शुरू कर दी गई है।
मंडल की इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा
-जबलपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस।
-जबलपुर-इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस।
-जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस।
-जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।
-जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस।
-जबलपुर-नागपुर-जबलपुर अमरावती एक्सप्रेस।
-जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस।
-जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस
-रीवा-डॉक्टर अंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस
-रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस।
-रीवा-रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन।
भोपाल मण्डल की 06 जोड़ी गाड़ियां
-भोपाल-प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस
-भोपाल/सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस।
रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति रेवांचल एक्सप्रेस।
रानी कमलापति-पुणे-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस।
रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन।
इनमें भी मिलेगी जल्द बेडरोल
-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस।
-यशवंतपुर-जबलपुर एक्सप्रेस।
-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस।
-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस।
-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन।
-कोयंबटूर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन।
-पुणे-जबलपुर स्पेशल ट्रेन।