Jabalpur News : जबलपुर से पुरी, गंगासागर, काशी एवं अयोध्या के लिए जाएगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन
Jabalpur News : आइआरसीटीसी करेगा संचालन, इंदौर, रानीकमलापति और अनूपपुर के यात्रियों को लेकर जाएगी।
By Atul Shukla
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Wed, 08 May 2024 07:56:22 AM (IST)
Updated Date: Wed, 08 May 2024 07:56:22 AM (IST)
HighLights
- जबलपुर के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर।
- तीर्थ यात्री ट्रेन 23 जून को जबलपुर से रवाना होगी।
- इसके लिए उन्हें एक निश्चित राशि देनी होगी।
Jabalpur News : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर से पुरी,गंगासागर, काशी और अयोध्या जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल रेलवे ने इन शहरों की यात्रा करवाने जा रहा है। इसके लिए मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्री ट्रेन 23 जून को जबलपुर से रवाना होगी।
तीर्थ यात्री ट्रेन 23 जून को जबलपुर से रवाना होगी
दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन जबलपुर स्टेशन से पुरी-गंगासागर, काशी यात्रा एवं अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए रवाना होगी।
इसके लिए उन्हें एक निश्चित राशि देनी होगी
ट्रने मध्य प्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए गंतव्य तक जाएगी, ताकि इन शहरों के यात्री भी ट्रेन में सफर कर सकें। रेलवे यात्रियों को गंगासागर, बैद्यनाथ, जसडीह, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया। इसके लिए उन्हें एक निश्चित राशि देनी होगी।
आवास की व्यवस्था, यात्रा में बस और अन्य सुविधा
खास बात यह है कि आइआरसीटीसी आन-बोर्ड और आफ-बोर्ड भोजन देगा, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा करवाएगा। आवास की व्यवस्था, यात्रा में बस और अन्य सुविधा देगा।