जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए रेलवे परीक्षा स्पेशल चला रहा है। जबलपुर-विशाखापट्टनम, रीवा-राजकोट के लिए परीक्षा स्पेशल चलाने के निर्णय के बाद अब रेलवे भोपाल से दुर्ग के बीच भी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन 15 जून को भोपाल से जबलपुर होकर दुर्ग जाएगी।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि 15 जून को भोपाल से जबलपुर होकर दुर्ग के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन भोपाल से 15 जून को सुबह 4.15 बजे रवाना होगी, जो इटारसी, नरसिंहपुर होकर जबलपुर आएगी। यह ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन सुबह 9.25 बजे आएगी। यहां से रवाना होने के बाद यह ट्रेन कटनी, शहडोल, उसलापुर मार्ग से रायपुर होते हुए शाम 7.30 बजे दुर्ग रात 21.15 बजे पहुंचेगी। वहीं यह ट्रेन 17 जून शुक्रवार को वापस रवाना होगी। यह ट्रेन दुर्ग से रात 11 बजे रवाना होगी, जो रायपुर होते हुए कटनी, जबलपुर आएगी। यह ट्रेन जबलपुर 18 जून को सुबह 9.30 बजे आएगी और भोपाल दोपहर 3.50 बजे पहुंचेगी। परीक्षा स्पेशल ट्रेन में 18 कोच लगाए गए हैं, जिसमें 10 डिब्बे अनारक्षित सामान्य श्रेणी के हैं।
आज रवाना होगी रीवा-राजकोट
रेलवे की नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रीवा से राजकोट केे लिए परीक्षा स्पेशल आज रात रीवा से 10.40 पर होगी। ट्रेन 02194 रीवा से राजकोट के लिए जाएगी। यह ट्रेन रीवा से रवाना होते हुए सतना स्टेशन रात 11:50 बजे पहुंचेंगी। रात 12.20 पर मैहर स्टेशन, कटनी स्टेशन रात 1:25 बजे, जबलपुर स्टेशन रात 2:50 बजे, नरसिंहपुर स्टेशन सुबह 4:05 बजे, गाडरवारा स्टेशन 4:38 बजे, पिपरिया स्टेशन 5:15, इटारसी 6:40 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन होशंगाबाद, भोपाल, उज्जैन से होते हुए रतलाम, गोधरा, छायापुरी, आनंद से अहमदाबाद, वीरमगांव से तीसरे दिन यानि रविवार को राजकोट पहुंचेगी।
रविवार को वापसी-
वापस में यह ट्रेन राजकोट से रविवार को रात्रि में 11:05 बजे रवाना होगी। जो अगले दिन शाम 7. 25 बजे जबलपुर और रात 23:25 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी के कोच लगे हैं।