Chaitra Navratri 2024 : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। चैत्र नवरात्रि पर मैहर के शारदा मंदिर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत देने जा रहा है। इस दौरान रेलवे इस रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाएगा तो वहीं पहले से चल रही ट्रेनों को यहां पर दो से पांच मिनट का स्टापेज दिया जाएगा। चैत्र नवरात्रि पर मैहर आने वाले श्रृद्धालुओं की संख्या लाखों में होती है। इसमें 60 फीसदी यात्री ट्रेन से यहां पहुंचते हैं। इसे देखते हुए जबलपुर रेल मंडल ने मैहर स्टेशन तक यात्रियों को जाने और ले जाने के लिए ट्रेन सुविधा बढ़ाने जा रहा है। रेलवे यहां पर 20 से ज्यादा नियमित ट्रेनों को रोकेगा तो वहीं एक से दो स्पेशल ट्रेन भी चलाएगा।
संभावना है कि स्पेशल ट्रेन सात अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच चल सकती है। जबलपुर रेल मंडल ने पश्चिम मध्य रेलवे को भेजे प्रस्ताव में जबलपुर होकर मैहर जाने वाली 20 से ज्यादा लंबी दूरी की ट्रेनों को रोकने कहा है तो वहीं जबलपुर से मैहर होकर रीवा के बीच स्पेशल ट्रेन मांगी है। इस पर पश्चिम मध्य रेलवे जोन से रेलवे बोर्ड से सहमति मांगी है।
आठ अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि पर शारदा माता मंदिर मैहर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इस बार भी 10 लाख से ज्यादा हो सकती है। ऐसे में रेलवे यहां पर ट्रेनों को रोकने के साथ-साथ स्टेशन पर नवरात्रि पर आने वाले हजारों यात्रियों के रुकने, टिकट लेने, खाने-पीने से लेकर स्वास्थ्य और सुरक्षा के भी इंतजाम में लग गया है। इसके लिए जबलपुर समेत आसपास के बड़े स्टेशनों से रेल कर्मचारियों और आरपीएफ के जवानों को तैनात किया जा रहा है।
स्टेशन पर स्वास्थ्य कैम्प और कैमरे भी लगाए जा रहे हैं, ताकि हर आने-जाने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा सके। इसके साथ ही इस बार यात्रियों की टिकट की परेशानी को हल करने के लिए शारदा मंदिर के आसपास ही टिकट काउंटर बनाया जा रहा है। इसमें यात्रियों को जनरल टिकट लेने के लिए मैहर रेलवे स्टेशन आने की जरूरत नहीं होगी। रेल कर्मचारी उन्हें मंदिर के पास ही गंतव्य तक की टिकट दे देंगे।
जबलपुर से मैहर रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर तैयारी तो शुरू कर दी है, लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बार दिक्कत आ सकती है। स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए जबलपुर रेल मंडल का इस बार चुनाव आयोग की स्वीकृति लेना पड़े। हालांकि इस संभवना को देखते हुए रेलवे ने इसकी भी तैयारी कर रखी है। जानकार बताते हैं कि आचार संहिता लग चुकी है ऐसे में यात्रियों को स्पेशल ट्रेन की राहत देने के लिए चुनाव आयोग की परमिशन जरूरी है। रेलवे जबलपुर से मैहर होकर रीवा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। इस संबंध में प्रस्ताव पमरे को भेजा गया है।