Jabalpur Crime : वेलेंटाइन डे से लापता बीएसएफ जवान का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, 10 दिन बाद होनी थी शादी
Jabalpur Crime : धनवंतरि नगर चौकी के कुगमा गांव के रहने वाला अश्विनी कुमार पटेल गुवाहाटी में तैनात था।
By Dheeraj kumar Bajpai
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Fri, 16 Feb 2024 10:35:53 AM (IST)
Updated Date: Fri, 16 Feb 2024 11:33:32 AM (IST)
HighLights
- जवान का शव रेलवे ट्रैक पर दो हिस्सों में मिला है।
- तीन साल पहले ही नौकरी लगी थी।
- दोनों परिवार के लोग इसे लेकर चर्चा कर रहे थे।
Jabalpur Crime : नई दुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। वेलेंटाइन डे से लापता बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान का शव रेलवे ट्रैक पर दो हिस्सों में मिला है। दो दिन पहले सगाई हुई थी और 10 दिन बाद शादी होनी थी। शादी के लिए ही एक महीने की छुट्टी लेकर जबलपुर आया था।
आत्महत्या की हो या किसी ने हत्या की है, यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा
लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस का मानना है कि हो सकता है आत्महत्या की हो या किसी ने हत्या की है, यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। 14 फरवरी से घर से लापता था। शव दूसरे दिन मिला। धनवंतरी नगर चौकी के कुगमा गांव के रहने वाला अश्विनी कुमार पटेल गुवाहाटी में तैनात था। तीन साल पहले ही नौकरी लगी थी। दोनों परिवार के लोग इसे लेकर चर्चा कर रहे थे।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
भेडाघाट पुलिस ने बताया कि ग्राम कुगवां धनवंतरी नगर निवासी अश्वनी कुमार पटेल (28) बुधवार को घर से निकला था, लेकिन फिर नहीं लौटा। परिजनों ने उससे सम्पर्क का प्रयास किया, लेकिन फोन भी नहीं लगा। तब परिजन धनवंतरी नगर चौकी पहुंचे, जहां पुलिस ने गुम इंसान दर्ज किया। इधर रात लगभग नौ बजे भेड़ाघाट के आमाहिनौता िस्थत रेल पटरियों पर उसका शव मिला। सूचना पर भेड़ाघाट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।