जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सराफा एसोसिएशन द्वारा शनिवार को एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें व्यापारियों को हाल मार्ग कानून के संबंध में जानकारी दी गई। वेबिनार में फतेह चंद राणा पुणे से राकेश बोकड़े नागपुर से प्रवीण शर्मा दिल्ली से एवं एसके मनीष पटना से शामिल हुए। इसके साथ ही साथ बैठक में बीआइएस के अधिकारी विजय भास्कर एवं अशफाक अहमद जो कि मध्य प्रदेश बीआइएस कार्यालय को देख रहे हैं उन सभी ने व्यापारियों को आने वाले बीआइएस कानून, हालमार्क एवं रजिस्ट्रेशन के संबंध में जानकारी दी।
कानून को लागू करने की समय अवधि बढ़ाने पर जोर: सभी व्यापारियों ने पूछा कि बीआइएस की कुछ विसंगतियों के कारण लाकडाउन के कारण जो हमारा पुराना स्टॉक रखा हुआ है उसका हम कैसे उपयोग कर पाएंगे और साथ ही साथ हालमार्क ज्वेलरी की रिपेयरिंग आदि के संबंध में बहुत से प्रश्न व्यापारियों द्वारा पूछे गए। वेबिनार में शामिल एक्सपर्ट द्वारा सभी व्यापारियों की शंकाओं का समाधान किया गया। वेबिनार में व्यापारियों ने इस कानून को लागू करने की समय अवधि कम से कम 2 वर्ष बढाने की इच्छा जाहिर की, क्योंकि अभी इंफ्रास्ट्रक्चर की अत्यधिक कमी है। बीआइएस के अधिकारियों ने जानकारी दी की कुल 876 हालमार्किंग सेंटर हैं जिसमें से 54 सस्पेंडेड हैं अतः कुल 730 के लगभग हालमार्किंग सेंटर अभी चालू हैं। यदि इंफ्रास्ट्रक्चर पूरा नहीं होता है तो व्यापारियों को हाल मार्किंग की असुविधा होगी साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्र के हमारे जो कारीगर भाई हैं उनको भी निश्चित रूप से हाल मार्किंग की असुविधा के कारण एक्ट का पालन करने में परेशानी होगी। बैठक का संचालन मंत्री अनूप अग्रवाल द्वारा किया गया। वेबिनार की अध्यक्षता सराफा एसोसिएशन के अध्यक्षता राजा सराफ की गई। जबलपुर सराफा एसोसिएशन के राजेश सराफ, संतोश देवांश, सुशील सोनी, राजेंद्र सराफ, मनु अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।