Cancelled Train List: जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे ब्लाक लेकर ट्रेनों को रद कर रहा है तो कभी उनके रूट बदल रहा है। लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्री परेशान है। कई ट्रेन रद होने की वजह से उनकी यात्रा रद हो गई है तो रूट बदलने से वह गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर और भोपाल मंडल की सीमा में आने वाले स्टेशनों में यात्री ट्रेनें घंटों खड़ी हो रही हैं। शिकायत के बाद भी ट्रेनों को न तो रवाना किया जा रहा है और न ही सुधार कार्य की रफ्तार बढ़ाई जा रही है। एक बार फिर ब्लाक लेकर जबलपुर रेल मंडल की सीमा से गुजरने वाली ट्रेनों का रद कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर डबल लाइन को जोड़ने के लिए सरईग्राम एवं गजरा बहरा स्टेशनों पर ब्लाक लिया गया है। यह ब्लाक 14 से 17 अप्रैल तक रहेगा। वहीं 18 से 19 अप्रैल के दौरान भी ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगा।
इन गाड़ियों पर होगा असर
- ट्रेन 06623/06624 कटनी से बरगवां मेमू को 14 से 19 अप्रैल तक रद कर दिया है।
- ट्रेन 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 13 और 16 अप्रैल को रद रहेगी।
- ट्रेन 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 14 से 19 अप्रैल तक रद रहेगी।
- ट्रेन 22167 सिंगरौली-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 17, ट्रेन 22168 निज़ामुद्दीन-सिंगरौली 18 को रद रहेगी।
इनके बदले मार्ग
- ट्रेन 19413 अहमदाबाद से कोलकाता एक्सप्रेस को 13 अप्रैल को कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय- गढ़वा रोड स्टेशनों से ले जाया जाएगा।
- ट्रेन 19414 कोलकाता से अहमदाबाद एक्सप्रेस को 16 अप्रैल को गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए ले जाया जाएगा।
- ट्रेन 19698 मदार जंक्शन से कोलकाता एक्सप्रेस 18 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय- गढ़वा रोड स्टेशनों से जाएगी।
- ट्रेन 19607 कोलकाता से मदार जंक्शन एक्सप्रेस 14 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित। दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए जाएगी।
- ट्रेन 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन को 18 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल।