Jabalpur Crime : जबलपुर, नई दुनिया प्रतिनिधि। शहर में सूदखोर भाई-बहन की जोड़ी सामने आई है, जो पहले तो वित्तीय संकटग्रस्त परिवारों को कर्ज देते और फिर तगड़ा ब्याज वसूलते। साथ ही धमकाकर आतंक मचाने लगते। उनकी कारस्तानी सामने आने के बाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।आर्थिक संकट से जूझ रहे एक दंपत्ति को पहले तो सूदखोर भाई बहन ने दस प्रतिशत मासिक ब्याज दस पर एक लाख रुपए ब्याज पर दिया और फिर उन्हें धमकाने लगे। आरोपी भाई बहन ने दंपत्ति को चैक बाउंस के मामले में फंसाने की धमकी दी। मामले की शिकायत लेकर पीडि़त परिवार बुधवार को गोरखपुर थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने आरोपित सूदखोर भाई-बहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि एमपीईबी कालोनी रामपुर निवासी जय प्रकाश चड़ार और उनकी पत्नी श्वेता चड़ार की छोटी सी दुकान है। आर्थिक संकट के चलते 27 जुलाई, 2020 को जय प्रकाश ने आरती पटेल से एक लाख रुपये दस प्रतिशत मासिक ब्याज दर पर उधार लिए। इसके एवज में ब्लेंक चैक दिए। जयप्रकाश आरती को प्रतिमाह दस हजार रुपये ब्याज देता रहा। ब्याज से परेशान होकर 25 फरवरी, 2022 और 26 फरवरी, 2022 को मोबाइल वालेट से जय प्रकाश ने आरती को उधार ली हुई पूरी रकम चुकता कर दी। कुछ समय पूर्व जब जय प्रकाश ने आरती से चैक मांगा, तो पहले तो आरती ने टाला और फिर चैक देने से इंकार कर दिया। आरती ने कहा कि उसे लगातार ब्याज देना पड़ेगा, यदि वह ब्याज नहीं देगा, तो वह चैक को बाउंस करा उसके विरुद्ध कोर्ट में केस कर देगी। इसके बाद जय प्रकाश प्रतिदिन आरती को सौ रुपए देने लगा। चार अप्रेल को आरती और उसके भाई शंकर से जय प्रकाश और उसकी पत्नी ने चैक मांगा, तो दोनों ने जय प्रकाश को जान से खत्म करने की धमकी दी। पुलिस ने श्वेता की रिपोर्ट पर आरती और उसके भाई शंकर पर अभद्रता, धमकी देने और कर्जा एक्ट की धाराओ के तहत प्रकरण दर्ज किया है।