जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कैंट बोर्ड कार्यालय में गुरुवार की सुबह करीब 10.30 बजे सेंट्रल ब्यूरो इंवेस्टीगेशन (सीबीआइ) की टीम पहुंची और दस्तावेजी रिकार्ड की जांच शुरू कर दी। तीन कार-जीप में सवार होकर आए सीबीआइ टीम के सदस्यों ने कैंट बोर्ड के स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग के कर्मचारियों से सामान्य पूछताछ भी की। इस दौरान बोर्ड कार्यालय में आम नागरिकों के प्रवेश पर पाबंदी रही। जबकि सीबीआइ टीम द्वारा कैंट बोर्ड में भ्रष्टाचार की जांच शुरू होने की खबर से यहां के कर्मचारियों-अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
सूत्र बताते हैं कि सीबीआइ एएसपी भारत भूषण भट्ट के नेतृत्व में पांच निरीक्षकों सहित 18 सदस्यीय टीम ने कैंट बोर्ड कार्यालय में भ्रष्टाचार होने की लगातार शिकायतें मिलने के बाद ही छापामार कार्रवाई की है। सीबीआइ टीम बोर्ड कार्यालय में मौजूद रहकर विभिन्न दस्तावेजों की जांच कर रही है। इसमें जांच का मुख्य आधार कैंट बोर्ड कार्यालय से बीते कुछ वर्षों में निकाले गए विभिन्न प्रकार के टेंडर और कर्मचारियों भर्ती व नियुक्ति को बनाया गया है। सीबीआइ टीम के सदस्य इन प्रक्रियाओं को लेकर बोर्ड कार्यालय के अधिकारियों से पूछताछ भी कर रहे हैं। इस दौरान सीबीआइ टीम ने कैंट बोर्ड कार्यालय से कई फाइलें व दस्तावेज जब्त किए हैं।
कई गड़बड़ियों का राजफाश
सीबीआइ की टीम कैंट बोर्ड के विभिन्न् कामों से संबंधित फाइलों व दस्तावेजों को जब्त कर जांच कर रही है। देर रात तक सीबीआइ दस्तावेजी रिकार्ड व फाइलों को खंगालती रही। इस जांच में कई गड़बड़ियों का राजफाश होने की बात कही जा रही है।
इन मामलों की हो रही जांच
- कैंट बोर्ड द्वारा संचालित स्कूल में संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा
- पं. मोतीलाल नेहरू अस्पताल में कर्मचारियों की भर्ती में गड़बड़ी
- कैंट बोर्ड के कचरा ढोने वाले वाहनों की डीजल की खपत में गड़बड़ी
- बोर्ड से निकाले गए निर्माण कार्यों व साफ-सफाई के टेंडरों में गड़बड़ी
- आवारा जानवरों की नसबंदी में फर्जीवाड़ा, आदि।
कैंट बोर्ड कार्यालय सदर में आज सुबह सीबीआई की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। सीबीआई की टीम सुबह करीब 11:00 बजे कैंट बोर्ड कार्यालय पहुंची और कार्यालय के बाहर मैंने गेट को बंद करा दिया। इसके बाद सीबीआई की टीम के सदस्य कैंट बोर्ड कार्यालय के अंदर सभी चेंबर में पहुंचकर जांच कर रहे हैं। कैंट बोर्ड कार्यालय के अंदर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है।
सीबीआई की टीम तीन गाड़ियों में पहुंची है। टीम में 15 लोग हैं। टीम ने अंदर जाते ही सबसे पहले कैंट बोर्ड के सीईओ अभिमन्यु सिंह से पूछताछ की। उन्होंने यहां के लेखा जोखा को लेकर जानकारी मांगी। इस पर सीईओ ने उन्हें बताया कि उनकी पदस्थापना हाल ही में हुई है, इसलिए उन्हें इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं है। इसके बाद टीम ने उनसे कहा कि जब से वे यहां पर हैं, उतनी ही जानकारी दे दें। फिलहाल सीबीआई की टीम यहां के दस्तावेजों को खंगाल रही है।
बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत की जांच करने के लिए कैंट बोर्ड कार्यालय पहुंची है। छावनी परिषद क्षेत्र के राजनीतिक दल भी यहां के भ्रष्टाचार को लेकर लगातार आवाज उठाते रहे हैं। लोगों ने भी यहां के सीईओ से कई बार यहां की अनियमितताओं को लेकर शिकायतें की थीं। टीम यहां के विभिन्न विभागों में छानबीन कर रही है और उनसे लेखा जोखा का ब्यौरा मंगवाया जा रहा है।