जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पश्चिम मध्य रेलवे के केंद्रीय चिकित्सालय जबलपुर में अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली शुरू की गई है। इस तकनीक की मदद से कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। शुरुआत में तीन माड्यूल को अपडेट करके चालू किया गया है। इसका शुभारंभ पमरे जीएम शैलेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. एसके श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर सत्यवीर सिंह, मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास एवं अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इससे मिलेगी यह सुविधाएं -
- मरीजों का पंजीकरण करना आसान होगा
- चिकित्सा परीक्षण रिपोर्ट की आसानी से होगा
- दवाइयों का वितरण भी इससे होगा
एप के माध्यम से उपयोग: इस प्रणाली को मोबाइल एप के माध्यम से उपयोग में लाया जा सकता है, जिससे मरीज चिकित्सक को दिखाने के लिए अपना अपाइंटमेंट स्वयं ले सकेंगे। उनको दिए गए इलाज एवं दवाइयों की भी जानकारी रख सकते हैं। सभी मरीजों का मेडिकल डाटा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। वर्तमान में इस प्रणाली में तीन मॉड्यूल (पंजीकरण, चिकित्सा परीक्षण, दवाई वितरण इत्यादि) चालू कर दिए गए हैं तथा इसके बाकी मॉडल भी शीघ्र प्रारंभ कर दिए जाएंगे।
प्रतिदिन होगी देखभाल: एचएमआइएस समाधान लगभग 20 मॉड्यूल से प्रतिदिन देखभाल के साथ संपूर्ण अस्पताल प्रशासन को कवर करेगा। इस एप के माध्यम से टेली परामर्श, प्रयोगशाला जांच रिपोर्ट देखना, रोगी को दी जाने वाली दवाएं आदि जैसी सुविधाएं भी प्रदान की गई है। यह प्रणाली स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के साथ पूरी तरह से एकीकृत है। एचएमआइएस को भारतीय रेलवे की अन्य विभिन्न् डिजिटल प्लेटफ़ार्म जैसे कि विशिष्ट चिकित्सा पहचान संख्या (यूएमआइडी), आईपीएएसएस और एआरपीएएन आदि के साथ सिंक्रोनाइज किया गया है।