Tatkal Ticket Rules: तत्काल टिकट रूल में हुआ बड़ा बदलाव, अब पुणे, पटना... शहरों की आसानी से हो रही बुकिंग
ट्रेनों में तत्काल टिकिट के नए नियमों ने सामान्य यात्रियों को बड़ी राहत दी है। पहले जहां तत्काल टिकिट बुकिंग की विंडो खुलते ही जबलपुर से पुणे एवं मुंबई, पटना जैसे शहरों की टिकिट प्रतीक्षा सूची में होती थी। वहीं अब यह टिकिट यात्री स्वयं भी ऑनलाइन बुक कर पा रहे है।
Publish Date: Fri, 04 Jul 2025 03:00:54 PM (IST)
Updated Date: Fri, 04 Jul 2025 03:11:33 PM (IST)
तत्काल टिकट रूल में बड़ा बदलाव।नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। अब ट्रेन का तत्काल टिकट बुक करना पहले जितना मुश्किल नहीं रह गया। IRCTC ने नए नियम लागू किए हैं, जिससे सामान्य यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। पहले जहां पटना, पुणे, मुंबई जैसी ट्रेनों की टिकट विंडो खुलते ही ‘नो रूम’ हो जाती थी, अब ऐसी सीटें कई मिनटों तक उपलब्ध रह रही हैं।
नए नियम में हुए ये बदलाव
- 1 जुलाई से IRCTC ने तत्काल टिकट बुकिंग में दो नए नियम लागू किए हैं-
- आधार कार्ड वेरिफिकेशन अनिवार्य
- बुकिंग विंडो खुलने के पहले 30 मिनट तक एजेंट ID से बुकिंग बंद
यात्रियों को कैसे मिल रहा लाभ?
- अब सामान्य यूजर भी खुद बुकिंग कर पा रहे हैं।
- पहले 1–2 मिनट में फुल हो जाने वाली सीटें अब 5 से 10 मिनट तक खाली रह रही हैं।
- प्रतीक्षा सूची (Waiting List) कम हो गई है।
- यात्रियों को एजेंट की मनमानी से मुक्ति मिल रही है।
यात्री स्वरूप कुमार ने बताया कि पहले IRCTC लॉगिन करते-करते सीटें फुल हो जाती थीं, अब खुद टिकट बुक करना आसान हो गया है। वहीं IRCTC यूजर आकाश तिवारी ने कहा कि पहले एजेंट के बिना टिकट मिलना नामुमकिन था, अब खुद कन्फर्म टिकट मिल रही है। एजेंटों की ब्लैक मार्केटिंग भी रुकी है।
RailOne APP बना मददगार
रेल संबंधी सुविधा और शिकायतों के लिए रेलवन एप भी यात्रियों के लिए लाभकारी साबित हो रहा है। इस नए एप को लगातार यात्री डाउनलोड कर रहे है। शुरुआत में एप में कुछ तकनीकी समस्या हुई, लेकिन यह तुरंत दूर कर ली गई है। अब लोग इस एप से खाना सहित अन्य आर्डर एवं असुविधा को लेकर शिकायत भी कर सकेंगे।