Train Route Changed : ट्रेनों का रूट बदलने के बाद आधा दर्जन ट्रेनें चलीं डेढ़ घंटे से ज्यादा लेट
कटनी-बीना की ट्रेनों को कटनी-जबलपुर से चलाया, आज भी एक दर्जन ट्रेनों को बदला गया है रूट
By Mukesh Vishwakarma
Edited By: Mukesh Vishwakarma
Publish Date: Fri, 02 Sep 2022 08:12:54 AM (IST)
Updated Date: Fri, 02 Sep 2022 08:12:54 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे ने गुरुवार और शुक्रवार को 12 से ज्यादा ट्रेनों को कटनी-बीना रूट की बजाए कटनी-जबलपुर से चलाने का निर्णय लिया। उनके इस निर्णय से न सिर्फ कटनी-बीना रूट के यात्री परेशान हुए बल्कि कटनी-जबलपुर की ओर चलने वाली ट्रेनों के यात्री भी परेशान हो रहे हैं। गुरुवार को कटनी से जबलपुर होकर इटारसी जाने और इटारसी से जबलपुर होकर कटनी जाने वाली ट्रेनें, अपने निर्धारित समय से एक से दो घंटे देरी से चलीं। इनमें नर्मदा एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्सप्रेस से लेकर महानगरी और मुंबई सुपर फास्ट एक्सप्रेस एक घंटे से ज्यादा ले चलीं, जिससे इस ट्रेनों के यात्री स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते रहे।
आज भी होगी परेशानी
शुक्रवार को भी अधिकांश ट्रेनों को कटनी-बीना की बजाए कटनी से जबलपुर होते हुए इटारसी तक लाया और यहां से जबलपुर होते हुए कटनी ले जाया जाएगा। इस वजह से इस रूट पर पहले से चल रही ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इस रूट पर 24 घंटे के दौरान लगभग 70 से ज्यादा ट्रेनें चलती हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश ट्रेनें गुरुवार को लेट चलीं और शुक्रवार को भी लेट चलेंगी। यात्री ट्रेन में सफर करने से पहले एक बार ट्रेनों का समय जरूर देख लें, ताकि उन्हें स्टेशन पर आकर ट्रेन का घंटों इंतजार न करें।
नर्मदा एक्सप्रेस 18234- एक घंटे 50 मिनट लेट
अमरकंटक एक्सप्रेस 12853- एक घंटे 30 मिनट लेट
काशी एक्सप्रेस 15018- एक घंटे 30 मिनट लेट
सिंकदराबाद 12792- 50 मिनट लेट
महानगरी ट्रेन 22178- एक घंटे 40 मिनट लेट
मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन 12168- एक घंटे 20 मिनट लेट