Chaitra Navratri 2024 : चैत्र नवरात्रि में मैहर मेले से पहले ट्रेनों में खाने-पीने की जांच, जबलपुर में मेल एक्सप्रेस से हुई शुरुआत
Chaitra Navratri 2024 :सीनियर डीसीएम ने नवरात्र पर्व पर रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए मैहर स्टेशन की विभिन्न यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।
By Atul Shukla
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Fri, 05 Apr 2024 08:26:25 AM (IST)
Updated Date: Fri, 05 Apr 2024 08:26:25 AM (IST)
HighLights
- यात्री गाडि़यों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं।
- जबलपुर सहित महाकौशल क्षेत्र से श्रद्धालु आते हैं।
- एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर ठहराव।
Chaitra Navratri 2024 : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर । चैत्र नवरात्र पर मैहर मेले में आने वाले लोगों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने पहले ही एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। वहीं अब इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों में खानपान की जांच की जा रही है। गुरुवार को जबलपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने जांच अधिकारियों ने साथ ट्रेनों के पेंट्रीकार की जांच की।
पानी की बोतल ,खाद्य सामग्री एवं पैक्ड आइटम का निरीक्षण
जबलपुर से मैहर स्टेशन के बीच मेल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12322 की पेंट्रीकार में साफ-सफाई, अमानक स्तर की वस्तुएं ,पानी की बोतल ,खाद्य सामग्री एवं पैक्ड आइटम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पेंट्रीकार के मैनेजर को निर्देश दिए गए। सीनियर डीसीएम ने नवरात्र पर्व पर रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए मैहर स्टेशन की विभिन्न यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।
यात्री गाडि़यों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं
इन दिनों ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यात्री गाडि़यों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि जबलपुर सहित महाकौशल क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मैहर स्टेशन आने –जाने को देखते हुए इसके साथ ही मैहर में अतिरिक्त टिकिट काउंटर एटीवीएम, एवं स्वच्छता,खाद्य सामग्री पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।