Jabalpur News : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर के यात्रियों को चैन्नई और वाराणसी के लिए एक स्पेशल ट्रेन मिल गई है। दक्षिण भारत की अोर आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 06113 और 06114 एमजीआर सेंट्रल(चैन्नई) वाराणसी-एमजीआर के बीच एक-एक ट्रिप एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
यह ट्रेन इटारसी, जबलपुर और कटनी स्टेशन में भी रुकेगी। गाड़ी संख्या 06113 एमजीआर सेंट्रल-वाराणसी स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर को एमजीआर सेंट्रल स्टेशन से 10.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 2.10 बजे इटारसी और 8.50 बजे जबलपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 06114 वाराणसी-एमजीआर सेंट्रल 1 जनवरी को वाराणसी स्टेशन से रात्रि 11.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 2.15 बजे इटारसी पहुंचेगी। इसके बाद तीसरे दिन 4.45 बजे एमजीआर सेंट्रल चैन्नई स्टेशन पहुंचेगी।
जबलपुर से देश के लगभग 26 राज्यों के लिए सीधी यात्री ट्रेनें हैं, लेकिन सबसे परेशानी वाली बात यह है कि यहां से मुम्बई और पुणे जाने के लिए यहां से एक भी नियमित ट्रेन नहीं चल रहा। जबकि इस मांग को जबलपुर के यात्री ही नहीं, बल्कि सामाजिक, धार्मिक और यात्री सुविधा से जुड़ी समितियां उठा रही हैं। हर साल इस मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर रेल मंडल के प्रस्ताव को आगे बढ़ा देता है। हालांकि यात्रियों को हर साल की तरह इस बार भी स्पेशल ट्रेन से ही काम चलाना होगा।
2024 में शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव में जबलपुर से मुम्बई और जबलपुर से पुणे के बीच नियमित ट्रेन चलाने की मांग फिर उठाई जाएगी। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। दरअसल जबलपुर से मुम्बई के लिए नियमित ट्रेन न होने की वजह से यात्रियों को यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में अपना आरक्षण कराने दो से तीन माह पहले सफर करना पड़ा है।